- बच्चे कम डिस्ट्रेक्ट होते हैं (Less distractible)
- अधिक सीखने में उन्हें मदद मिलती है (Learn more)
- बच्चे स्ट्रेस में शांत रहते हैं (Stay calm under stress)
- चीजों को लेकर कम अपसेट होते हैं (Avoid getting too upset about things)
- दूसरों की अधिक सुनते हैं (Listen better to others)
- अधिक पेशेंट यानी सहनशील रहते हैं (Be more patient)
- खुश रहते हैं और चीजों को अधिक एन्जॉय करते हैं (Feel happier)
यह तो थी जानकारी बच्चों में माइंडफुलनेस (Mindfulness for Kids) और उनके फायदों के बारे में। अब जानते हैं उम्र के अनुसार बच्चों में माइंडफुलनेस की शुरुआत कैसे की जा सकती है।
और पढ़ें: शिशु के विकास में देरी के कारण क्या होते हैं? जान लीजिए इसका इलाज भी
बच्चों में माइंडफुलनेस की शुरुआत (Beginning of Mindfulness for Kids)
एक्सपर्ट्स के अनुसार बच्चों में माइंडफुलनेस (Mindfulness for Kids) की शुरुआत के लिए आपको एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं होती है। आप खुद भी इस तकनीक की प्रेक्टिस कर सकते हैं और अपने बच्चों को भी सीखा सकते हैं। जानिए इसके बारे में विस्तार से:
टोडलर्स के लिए मेडिटेशन या माइंडफुलनेस (Mindfulness for toddlers)
छोटे बच्चों में लिए माइंडफुलनेस या मेडिटेशन, माइंडफुल मूवमेंट से कुछ अधिक है। आप अपने बच्चे के साथ उन चीजों के बारे में डिस्कस करें जिससे उन्हें खुशी मिले। उन्हें इस तरह से छुएं ताकि वो खुश हों। अगर आपके बच्चा खुश नहीं है तो उन्हें अनप्लीजेंट फीलिंग्स से राहत पहुंचाने के लिए उन्हें साउंड्स के साथ एंगेज रखने और और सेटिस्फेक्शन में उलझाने का प्रयास करें।

और पढ़ें: रेडशर्टिंग : बच्चों के विकास से जुड़ी एक खास तकनीक, जिसके बारे में आपको जानना चाहिए
प्रीस्कूलर्स के लिए माइंडफुलनेस (Mindfulness for Preschoolers)
इस उम्र के बच्चे अपनी लिमिट्स को टेस्ट करने और इंडिपेंडेंस गेन करने की कोशिश करते हैं। यानी उनके नखरे बढ़ जाते हैं और जिससे पैरेंट्स और बच्चों दोनों को मुश्किल होती है। छोटे बच्चों में मिंडफुलनेस, सेंसेस और नकारात्मक तरीके से एक्ट करने से पहले बच्चों को यह पहचानने के लिए कि वे अंदर से क्या महसूस कर रहे हैं, के चारों और घूमती हैं। बच्चे अपने माता-पिता और आसपास के वातावरण से बहुत कुछ सीखते हैं। ऐसे में पेरेंट्स अपने बच्चे को खुद माइंडफुलनेस के बारे में सीखा सकते हैं। जैसे उन्हें खेल के माध्यम से ध्यान केंद्रित करना सिखाएं।
बड़े बच्चों में माइंडफुलनेस (Mindfulness for big kids)
मेडिटेटिव म्यूजिक और रिकार्डेड मेडिटेशन्स के बच्चों को शांत करने वाले प्रभाव पड़ते हैं। ट्रेडिशनल मेडिटेशन म्यूजिक और नेचर की साउंड्स से भी बच्चों को शांति मिलती है। इसके साथ ही बड़े बच्चों को आप योगा की सलाह भी दे सकते हैं। बच्चों में माइंडफुलनेस (Mindfulness for Kids) में आगे जानते हैं बच्चों के लिए माइंडफुल मेडिटेशन प्रेक्टिस के बारे में।
और पढ़ें: कॉन्क्रीट ऑपरेशनल स्टेज: इस तरह से होता है इस स्टेज में बच्चे का विकास!
बच्चों के लिए माइंडफुल मेडिटेशन प्रेक्टिस (Mindfulness meditation practice for Kids)
अगर आपका बच्चा मेडिटेशन करने के लिए तैयार है, तो आप उन्हें नियमित प्रेक्टिस करने को कहें। कुछ प्रेक्टिसेज से बच्चों की ग्रोथ में भी मदद मिलती है। बच्चों के लिए आसान माइंडफुल मेडिटेशन प्रेक्टिस इस प्रकार है: