हीमोग्लोबिन इलेक्ट्रोफोरेसिस (Hemoglobin Electrophoresis) एक ब्लड टेस्ट है जिसका प्रयोग हीमोग्लोबिन डिसऑर्डर्स (Hemoglobin Disorders) के निदान के लिए किया जाता है, जिन्हें हीमोग्लोबिनोपैथिज (Hemoglobinopathies) कहा जाता है। अब सवाल यह है कि हीमोग्लोबिन क्या होता है? तो हीमोग्लोबिन एक कॉम्प्लेक्स प्रोटीन है, जिसमें रेड ब्लड सेल्स होते हैं। इसका काम ऑक्सीजन को पूरे शरीर में ले जाना और पहुंचाना होता है। हीमोग्लोबिन लंग्स से ऑक्सीजन लेते है और इस ऑक्सीजन को ब्लड स्ट्रीम के माध्यम से ट्रांसपोर्ट करते हैं और सही समय पर इसे रिलीज करते हैं, ताकि शरीर के टिश्यूज द्वारा इसका सही से प्रयोग किया जा सके। कई इनहेरिटेड हीमोग्लोबिनोपैथिज (Hemoglobinopathies) हैं, जो हीमोग्लोबिन को उसका काम सामान्य रूप से करने की क्षमता को प्रभावित करती हैं। यह तो थी हीमोग्लोबिन के बारे में जानकारी। अब जान लेते हैं हीमोग्लोबिन इलेक्ट्रोफोरेसिस टेस्ट (Hemoglobin Electrophoresis Test) के बारे में विस्तार से।