शुगर लेवल रहता है कंट्रोल
अगर आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल नहीं रहता है, तो सीढ़ी चढ़ने के फायदे आपको यहां भी मिल सकते हैं। सीढ़ी चढ़ने से कमजोरी या थकावट जैसी परेशानियों को भी दूर किया जा सकता है। डायबिटीज जैसी बीमारियों को दूर रखने के लिए भी सीढ़ी चढ़ना बेस्ट एक्सरसाइज और ऑप्शन माना जाता है।
सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या हो सकती है दूर
नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) के अनुसार अगर आपको माइग्रेन (Migraine) या सिरदर्द (Headache) की समस्या रहती है, तो सीढ़ी चढ़ने के फायदे आपको यहां भी मिल सकते हैं। रिसर्च के अनुसार ऐसा ब्लड फ्लो बेहतर होने की वजह से होता है।
मानसिक स्वास्थ्य होता है बेहतर
मेंटल हेल्थ को बेहतर रखने के लिए सीढ़ी चढ़ना बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। दरअसल सीढ़ियां चढ़ने बॉडी में ब्लड सर्क्युलेशन बेहतर होने की वजह से एड्रेनालाईन हॉर्मोन (Adrenaline) लेवल इंक्रीज होता है, जिससे आप फ्रेश महसूस करते हैं। रिसर्च के अनुसार सीढ़ियों पर चढ़ने से मेंटल हेल्थ से रिलेटेड प्रॉब्लम से बचा जा सकता है।
ब्लड प्रेशर रहता है बैलेंस
अगर आपका ब्लड प्रेशर लेवल बैलेंस नहीं रहता है, तो आपको अपने डेली रूटीन में सीढ़ी चढ़ना और उतरना जरूर शामिल करना चाहिए।
वजन घटाने के लिए सीढ़ियों पर की जाने वाली एक्सरसाइज कौन सी हैं?
स्टेयर पुश अप्स
- एक स्टेप पर अपने हाथ को रखें ध्यान रखें इस दौरान कंधे के ठीक नीचे आपके हाथ हों।
- पैर की उंगलियों को ठीक तरह से सीढ़ी पर रखें।
- सही और कम्फर्टेबल पुजिशन में आने के बाद पुश अप्स शुरू कर सकते हैं।
स्टेयर क्रॉल
स्टेयर क्रॉल वर्कआउट के दौरान आपको हाथ और पैरों के सहारे सीढ़ियों से नीचे आना है। यह काफी एक्साइटिंग होता है, लेकिन थकाने वाला भी। स्टेयर क्रॉल के दौरान सतर्क रहना चाहिए नहीं तो चोट लगने की संभावना ज्यादा होती है।
स्टेयर लंजेस
स्टेयर लंजेस सामान्य लंजेस की तरह ही करना है। यहां सिर्फ समतल जमीन नहीं होगी आपको सीढ़ियों पर यह एक्सरसाइज करनी है।
क्रैब वॉक
क्रैब वॉक करना आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप सीढ़ी पर बैठ जाएं। अपना पैर दूसरे स्टेप पर रखें और हाथ पीछे रखें। इसी पुजिशन में आपको क्रैब की तरह सीढ़ियों से नीचे उतरना है। ध्यान रखें की आपके पीछे के हिस्से को (बेक बॉडी) थोड़ा ऊपर की ओर उठायें और सावधानी से नीचे उतरें।
और पढ़ें : 25 की होते ही बढ़ गया वजन? अपनाएं ये महिलाओं के लिए डायट चार्ट और हो जाएं फिट
वजन घटाने के लिए क्या है स्टेपिंग टेक्निक?
सीढ़ियों की मदद से निम्नलिखित तरह से वजन घटाये जा सकते हैं। जैसे-
- सीढ़ी की प्लेटफॉर्म पर अपना पूरा पैर रखें।
- इधर-उधर देखकर सीढ़ियों पर वर्कआउट न करें या चढ़ें नहीं।
- हाथों में वजन रखकर सीढ़ियों पर वर्कआउट न करें।
- अगर आप कोई व्यायाम नहीं कर रहें और सिर्फ सीढ़ियों पर चढ़ रहें हैं, तो शरीर को सीधा रखकर चढ़ें।
वजन घटाने के लिए संतुलित आहार का भी सेवन करना जरूरी है। इसलिए निम्नलिखित आहार अपने डेली डायट में शामिल करें। जैसे-