एवोकैडो से मिलता है बच्चों के लिए गुड फैट
एवोकैडो में विटामिन, प्रोटीन (Protein) और मिनरल्स के साथ फैट ज्यादा मात्रा में होती है। इस फल में पाए जाने वाला फैट गुड फैट होता है। 100 ग्राम ऐवोकाडो में लगभग 15 ग्राम फैट पाया जाता है।
ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits)
बच्चे को ड्राई फ्रूट्स हेल्दी फैट्स के रूप में दे सकते हैं। जिससे बच्चे का स्वास्थ्य भी ठीक होगा और शरीर को नेचुरल फैट्स भी मिलेंगे।
देसी घी है बच्चों के लिए गुड फैट का अच्छा स्त्रोत
खाने के ऊपर बच्चों को घी मिल जाए तो फिर क्या कहना। हाई-न्यूट्रिशनल वैल्यू से भरपूर देसी घी को खाने से बच्चे का वजन बढ़ता है। ये सैचुरेटेड फैट है, जिससे बच्चे को ताकत मिलती है। आप बच्चे की खिचड़ी, चावल, दलिया आदि में देसी घी मिलाकर दे सकते हैं।
टोफू (Tofu)
बच्चों के लिए गुड फैट की खुराक को पूरा करने के लिए फूड्स की तलाश कर रहे हैं तो टोफू आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। टोफू से बच्चों को गुड फैट के साथ-साथ प्रोटीन (Protein) और फाइबर भी मिलता है। इसके अलावा टोफू से बच्चे को रोज की जरूरत का कैल्शियम मिल जाता है, जो उनकी हड्डियों के लिए अच्छा साबित होता है।
और पढ़ें : सभी उम्र के बच्चों में होती हैं ये 7 पोषक तत्वों की कमी
गुड फैट से कैसे बनाएं रेसिपीज? (Good fat recipes)
ऐवोकाडो सैंडविच बनाकर बच्चों के लिए गुड फूड का करें इंतजाम
बच्चों को सैंडविच बहुत पसंद होती है। इसलिए आप अपने बच्चे को गुड फैट के रूप में ये ऐवोकाडो से बनी सैंडविच दे सकते हैं।

सामग्री :
- बारीक कटे हुए ऐवोकाडो – ¼
- स्लाइस ब्रेड – 4
- मायोनीज – 1 टेबलस्पून
- शहद – 1 टेबलस्पून
- कटे टमाटर – 1
- कटे खीरे – 1
- प्याज – 1
- काली मिर्च पाउडर – स्वादानुसार
- नमक – स्वादानुसार
बनाने की विधि :
एक कटोरे में मायोनीज डाल लें। इसमें शहद, नमक और काली मिर्च मिलाएं। एक ब्रेड लें और टमाटर, खीरा, प्याज और ऐवेकाडो को ब्रेड पर रखें। इसके ऊपर से मायोनीज का बना हुआ पेस्ट डालें। पूरे ब्रेड पर उसे अच्छे से फैलाएं। अब ऊपर से दूसरा ब्रेड रख दें। बच्चे को इसे टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।
और पढ़ें : जानिए बच्चे के लिए क्यों जरूरी है सही पोषण?
ड्राई फ्रूट (Dry fruits) के हलवे से भी मिलेगा बच्चों के लिए गुड फैट
बच्चों को हलवा वैसे भी बहुत पसंद होता है। इसके अलावा अगर आप बच्चे को ड्राई फ्रूट का हलवा दे रही हैं तो आप उसे कई चीजों से मिलने वाला गुड फैट दे रही हैं।

सामग्री :
- पिस्ता (बारीक कटे) – आधा कप
- अखरोट (बारीक कटे) – आधा कप
- बादाम (बारीक कटे) – एक कप
- इलायची पाउडर – 1/4 टीस्पून
- खजूर कटे हुए – आधा कप
- चीनी – डेढ़ कप
- पानी – एक कप
- दूध – आधा कप
- घी – तीन टेबलस्पून
बनाने की विधि :
सबसे पहले एक कड़ाही में घी डालें। इसे गरम होने दें, फिर इसमें पिस्ता, बादाम, अखरोट (Walnuts) को हल्का सा भून लें। फिर इसमें खजूर और चीनी को पीस लें। अब इस पेस्ट को हलवे में मिलाएं। इसके बाद दूध और पानी मिलाएं। इसे लगातार चलाते रहें। लगभग पांच से सात मिनट तक इसे पकाएं। फिर इसमें इलायची पाउडर (Cardamom powder) डालें। ड्राई फ्रूट्स का हलवा तैयार है। आप इसे हल्का ठंडा कर बच्चे को परोसें।
ये कुछ फूड और रेसिपीज हैं, जिन्हें आप अपने बच्चे को खाने के लिए दे सकते हैं। इसके अलावा अंडे से भी बच्चे को कई सारी रेसिपीज बना कर खिला सकती हैं। ये सभी गुड फैट्स बच्चे के लिए जरूरी होने के साथ ही टेस्टी भी होगा।