स्ट्रेस नहीं स्ट्रेच करें
पीठ दर्द के साथ बेहतर सेक्स कैसे करें? इस बारे में आप स्ट्रेस न लें, बल्कि सेक्स से पहले खुद की बॉडी को थोड़ा स्ट्रेच करके देखें। यह छोटी सी टिप आपके लिए बड़े ही काम की साबित हो सकती है। दरअसल, मांसपेशियों को ढीला करने के लिए जैसे आप किसी एक्सरसाइज या स्पोर्ट्स को खेलते समय पहले स्ट्रेचिंग (Stretching) करते हैं, वैसे ही सेक्शुअल एक्टिविटीज को करने से पहले भी करें। इससे फ्लेक्सिबिलिटी को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी जिससे सेक्स कम पेनफुल होगा।
और पढ़ें : सेक्स के बाद दर्द होना हर बार नहीं होता है नॉर्मल, जानिए इसकी वजह
एक दूसरे को खुश करने के अन्य तरीके अपनाएं
जब आपके पीठ में दर्द हो रहा हो, तो पार्टनर्स आपस में बात करके एक-दूसरे को प्लेजर देने के अन्य तरीके ढूंढें। जैसे-ओरल सेक्स (Oral sex), सेंशुअल मसाज आदि।
पीठ दर्द के साथ बेहतर सेक्स के लिए हिप्स और नीज का लें सहारा
सेक्शुअल इंटरकोर्स (Sexual intercource) के दौरान अपनी रीढ़ की हड्डी को हिलाने के बजाय, अपने कूल्हों और घुटनों का इस्तेमाल करें। अपनी बैक मूवमेंट को कम करने से आप सेक्स के दौरान दर्द से बच सकते हैं।
और पढ़ें : फर्स्ट टाइम सेक्स के बाद ब्लीडिंग होना सामान्य है या असामान्य, इसके पीछे का कारण जानें
तकिए का उपयोग करें

पीठ दर्द के साथ बेहतर सेक्स करने के लिए आप सेक्स पुजिशन में पिलो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्दन, पीठ या कूल्हों के नीचे तकिया रखकर आप अपनी स्पाइन को स्टेबल रख सकते हैं। यह आपकी स्पाइन को सपोर्ट करने में भी मददगार होती है।
अपनी सेक्स पुजिशन को ट्वीक करें
कभी-कभी पीठ दर्द का कारण आपकी सेक्स पुजिशन भी हो सकती है। इसलिए, यौन संबंध के दौरान आप जो भी सेक्स पुजिशन अपनाते हैं उसमें थोड़ा-सा बदलाव करके देखें। शायद यह आपके लिए मददगार साबित हो जाए।
और पढ़ें : कॉन्डोमलेस सेक्स के क्या होते हैं रिस्क, बीमारियों से बचाव के लिए यह जानना है जरूरी
पीठ दर्द के साथ बेहतर सेक्स के लिए नई पुजिशन ट्राई करें
2015 में प्रकाशित एनसीबीआई की एक रिपोर्ट में पीठ दर्द वाले लोगों के लिए निम्नलिखित सेक्स पुजिशन को सबसे आरामदायक पाया गया।
डॉगी स्टाइल

यह सेक्स पुजिशन (Sex position) उन लोगों के लिए आरामदायक साबित होती है, जिन्हें आगे झुकने या लंबे समय तक बैठने पर दर्द होता है। यदि आप रिसीविंग एंड पर हैं, तो आप कोहनी के बल नीचे झुकने की बजाय अपने हाथों से खुद को सपोर्ट करें। यदि आप पीछे की ओर झुकते समय पीठ दर्द महसूस करते हैं, तो भी यह सेक्स पुजिशन आपके लिए मददगार साबित होगी।
और पढ़ें : पुरुषों के लिए सेक्स टिप्स: जानें हेल्दी सेक्स लाइफ के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं?
साइड-बाय-साइड
पीठ दर्द के साथ बेहतर सेक्स के लिए किसी भी व्यक्ति के लिए साइड-बाय-साइड सेक्स पुजिशन की सिफारिश की जा सकती है। हालांकि, यह सेक्स पुजिशन सभी प्रकार के पीठ दर्द के लिए काम नहीं करती है। अगर आपको लंबे समय तक बैठे रहने की वजह से लोअर बैक पेन की समस्या है, तो यह आपके लिए आरामदायक पुजिशन हो सकती है। लेकिन, यदि पीठ को मोड़ते समय दर्द होता है, तो इस सेक्स पुजिशन को स्किप करना ही आपके लिए बेहतर होगा।
[mc4wp_form id=”183492″]
मिशनरी

किसी भी तरह के स्पाइनल मूवमेंट के दौरान आपको दर्द होता है तो मिशनरी पुजिशन को ट्राई करें। इसमें रिसीविंग एंड पर मौजूद पार्टनर अपने पीठ के निचले हिस्से में एक पिलो का इस्तेमाल कर सकता है। वहीं, पेनेट्रेटिंग पार्टनर अपने हाथों का उपयोग सपोर्ट करने के लिए कर सकता है।
और पढ़ें : पार्टनर को पसंद है आक्रामक सेक्स (Rough Sex), तो काम आएंगी ये टिप्स
बैक स्पूनिंग

पीठ दर्द के साथ बेहतर सेक्स के लिए बैक स्पूनिंग सेक्स पुजिशन की सलाह दी जाती है। हालांकि, यदि महिला पार्टनर एक्सटेंशन-इंटॉलरेंट (पीठ को ऊपर उठाते समय दर्द महूसस करना) है, तो यह स्थिति उनके लिए अच्छा ऑप्शन साबित नहीं होती है।
और पढ़ें : क्या होता है निप्पल ऑर्गेज्म? पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए अपनाएं ये टिप्स
सेक्स के बाद पीठ दर्द से कैसे निपटें?
यदि आपकी पीठ यौन गतिविधि के बाद दर्द करती है, तो निम्नलिखित उपाय आप आजमा सकते हैं:
- ओटीसी (Over the counter) दर्द निवारक दवा लें। लेकिन, बिना डॉक्टर की सलाह से सेवन न करें।
- एप्सम सॉल्ट (Epsom salt) बाथ लें।
- प्रभावित क्षेत्र पर बर्फ से सिकाई करें।
- प्रभावित हिस्से पर गुनगुने तेल की मालिश करें।
हमारी आशा है कि आप हमारे बताए गए टिप्स को पढ़कर अपनी सेक्स लाइफ पर कंट्रोल पाने के लिए कॉन्फिडेंट महसूस कर रहे होंगे। सेक्स के कई स्वास्थ्य लाभ हैं और पीठ दर्द इसके बीच में नहीं आना चाहिए। आपको पीठ दर्द के साथ बेहतर सेक्स के ये टिप्स कैसे लगे? हमें इमोजी के द्वारा फीडबैक जरूर दें।