- अच्छी नींद के लिए कुछ समय जिम या योगा जरूर करें। इससे सेहत अच्छी रहेगी और नींद भी अच्छी आएगी। जिम या योगा शरीर में ऊर्जा प्रदान करती है, जिससे आप फिट रह सकते हैं। यही नहीं अगर आप जिम या योगा नहीं कर पा रहें हैं, तो नियमित रूप से वॉक पर जाया करें। रोजाना टहलना शरीर को फिट रखने के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है।
- रात का खाना संतुलित रखें जिसमें हरी सब्जी, दाल, रोटी और सलाद शामिल करें। सोने से पहले नियमित रूप से गर्म दूध पीने की आदत डालें। यह भी ध्यान रखें की रात का खाना सोने से (बेड टाइम) से जल्दी खाया करें। इससे डायजेशन से संबंधित परेशानी नहीं होगी।
- रात को सोने से पहले अपने आपको रिलैक्स करने के लिए डीप ब्रीदिंग करें। डीप ब्रीदिंग से आपको अच्छी नींद आएगी।
- सोने से पहले मोबाइल फोन, टैब या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल न करें। इससे आंखों से जुड़ी समस्याएं शुरू हो सकती हैं और इनके ज्यादा इस्तेमाल से नींद की कमी होने की संभावना बढ़ सकती है।
- कॉफी और चाय जैसे पेय पदार्थों का सेवन दिन-भर में दो कप से ज्यादा नहीं करना चाहिए। कॉफी और चाय में कैफीन की मात्रा अधिक होने की वजह से नींद की कमी हो सकती है।
- पावर नैप– अगर हो सके तो दिन की व्यस्तता में से कुछ मिनटों की नींद (पावर नैप) लें। यह शरीर और मस्तिष्क के लिए अच्छी हो सकती है।
- सोने की आदत डालें, नींद न आने पर आंखें बंद कर के सोने की कोशिश करें। अगर फिर भी नींद नहीं आती है तो डॉक्टर से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: प्रदूषण से बचने के लिए आजमाएं यह हर्ब
नींद से जुड़ी आवश्यक जानकारी-
मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जो सोने के समय को कम या ज्यादा कर सकता है। हालांकि यह हमेशा संभव नहीं है। क्योंकि आवश्यकता से कम या ज्यादा सोने पर शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। कुछ रिसर्च के अनुसार नींद के बिना ज्यादा से ज्यादा मनुष्य 11 दिनों तक रहा जा सकता है। लेकिन, वहीं कुछ दिनों तक लगातार नहीं सोने से स्थिति खराब हो सकती है और इसका बुरा प्रभाव शरीर पर पड़ता है। दरअसल नहीं सोने की वजह से सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है जैसे भूलने की समस्या, वजन बढ़ना, पाचन तंत्र और यहां तक की व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। अगर आप वजन कम करने की सोच रहे हैं और वर्कआउट के बावजूद आपका वजन कम नहीं हो रहा है तो सात से आठ घंटे की नींद अवश्य लें। आप यह जानकर आश्चर्यचकित रह जाएंगे कि अच्छी नींद लेने से वजन कम करने में भी मदद मिल सकती है। पौष्टिक आहार और एक्सरसाइज के साथ-साथ 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद वजन करने के लिए जरूरी मानी जाती है। इसलिए वजन कम करने के लिए पौष्टिक आहार, नियमित एक्सरसाइज के साथ-साथ साउंड स्लीप भी जरूरी होता है। इसलिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करने से बेहतर नींद आती है और नींद की गुणवत्ता सुधरती है। लेकिन, अगर सोने से ठीक पहले आप एक्सरसाइज करते हैं, तो इससे नींद आने में मुश्किलें आ सकती हैं और आपको स्लीप लॉस की समस्या हो सकती है। सोने के पहले वर्कआउट न करें और न ही खाना खाना खाएं। यह दोनों काम दो से तीन घंटे पहले करें।