इन टेस्ट्स के अलावा डॉक्टर कुछ अन्य टेस्ट कराने के लिए भी रोगी को कह सकते हैं ताकि इस समस्या का सही उपचार हो सके। जानिए इस तरह से संभव है इसका उपचार?
और पढ़ें: डायबिटीज और एम्प्यूटेशन: कहीं डायबिटीज ना बन जाएं एम्प्यूटेशन की वजह, जानें कैसे संभव है बचाव?

डायबिटिक ऑटोनोमिक न्यूरोपैथी का उपचार (Treatment of Diabetic autonomic neuropathy)
डायबिटिक ऑटोनोमिक न्यूरोपैथी (Diabetic autonomic neuropathy) के निदान के बाद डॉक्टर इसके उपचार के तरीकों के बारे में निर्धारित करेंगे। इसके उपचार में अंडरलायिंग समस्याओं का उपचार, लक्षणों को मैनेज करना, जीवनशैली में बदलाव, दवाईयां आदि शामिल हैं। आइए जानते हैं इसके उपचार के बारे में।
अंडरलायिंग डिजीज का उपचार (Treating the underlying disease)
डायबिटिक ऑटोनोमिक न्यूरोपैथी (Diabetic autonomic neuropathy) के उपचार का पहला उद्देश्य उन डिजीज और कंडिशंस का उपचार करना है। जो नर्वज डैमेज का कारण बन सकती हैं। जैसे अगर इसका अंडरलायिंग कारण डायबिटीज है, तो डॉक्टर आपको ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए कहेंगे। ताकि न्यूरोपैथी की समस्या बढ़ न सके।
और पढ़ें: डायबिटीज में हल्दी के सेवन के एक नहीं, बल्कि हैं कई फायदे!
खास लक्षणों को मैनेज करना (Managing specific symptoms)
कुछ उपचार डायबिटिक ऑटोनोमिक न्यूरोपैथी (Diabetic autonomic neuropathy) के लक्षणों से छुटकारा दिला सकते हैं। इसका उपचार इस बात पर निर्भर करता है कि शरीर का कौन सा हिस्सा नर्व डैमेज से प्रभावित हुआ है। जानिए कैसे किया जा सकता है इनका उपचार।
डायजेस्टिव सिम्पटम्स का उपचार (Digestive symptoms Treatment)
पाचन संबंधी लक्षणों को दूर करने के लिए आपको इन उपचारों की सलाह दी जाती है:
- पाचन संबंधी लक्षणों से राहत पाने के लिए आपको अपनी डायट में बदलाव करने चाहिए। इसके लिए आप अपने आहार में अधिक फायबर और फ्लुइड्स को शामिल करें। इसके अलावा फायबर सप्लीमेंट्स (Fiber Supplements) भी लिए जा सकते हैं। इससे आपको गैस और ब्लोटिंग से छुटकारा मिलेगा।
- कब्ज से छुटकारा पाने के लिए रोगी को दवाईयां दे सकते हैं। कब्ज से छुटकारा पाने के लिए आपको लैक्सेटिव (Laxatives) दी जा सकती है। पेट में दर्द और लूज मोशंस के लिए ट्रायसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट्स (Tricyclic Antidepressants) भी दी जा सकती हैं।
डायबिटिक ऑटोनोमिक न्यूरोपैथी में ब्लैडर और यूरिनरी उपचार (Bladder and urinary Treatment)
ब्लैडर और यूरिनरी उपचार के लिए डॉक्टर इन तरीकों को अपनाने के लिए कह सकते हैं:
- पेट खाली करने में मदद करने के लिए दवाईयां भी दी जा सकती हैं। पेट को जल्दी खाली करने के लिए डॉक्टर आपको मेटोक्लोप्रामाइड (Metoclopramide) दे सकते हैं। इन दवाईयों कोई लेने से डायजेस्टिव ट्रैक्ट का कॉन्ट्रेक्शन बढ़ता है।
- ओवरएक्टिव ब्लैडर (Overactive bladder) के लक्षणों से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर रोगी को दवाईयां दे सकते हैं।
और पढ़ें: डायबिटीज में ओरल हेल्थ : पहचाने इस समस्या की हर आहट को!
सेक्शुअल डिसफंक्शंस का उपचार (Sexual dysfunction Treatment)
सेक्शुअल डिसफंक्शंस के उपचार के लिए डॉक्टर निम्नलिखित तरीकों को अपना सकते हैं:
हार्ट और हाय ब्लड प्रेशर का उपचार (Heart and High blood pressure Treatment)
हाय ब्लड प्रेशर और हार्ट की समस्याओं का उपचार करने के लिए भी डॉक्टर रोगी को कुछ तरीकों की सलाह दे सकते हैं। यह तरीके इस प्रकार हैं:
- संतुलित और हाय फ्लूइड डायट का पालन करना ताकि ब्लड प्रेशर संतुलित रहे।
- अगर आपको खड़े होने पर चक्कर आ रहे हों या बेहोशी की समस्या हो, तो इस समस्या को दूर करने के लिए दवाईयां दी जा सकती है।
- मिडोड्रिन (Midodrine) और ड्रोक्सीडोपा (Droxidopa) जैसी ड्रग्स को उन रोगियों को दिया जाता जिनका ब्लड प्रेशर लो (Low Blood Pressure) होता है।
- रोगी को बीटा ब्लॉकर्स (Beta Blockers ) भी दी जा सकती हैं, ताकि रोगी की हार्ट रेट (Heart Rate) रेगुलेट रहे।
- अत्यधिक स्वेटिंग की समस्या को दूर करने के लिए भी रोगी को दवाईयां दी जा सकती हैं।
और पढ़ें: Vildagliptin tablets: जानिए डायबिटीज में विल्डग्लिप्टिन टेबलेट के फायदे और नुकसान
कैसे बचा जा सकता है इस कंडिशन से? (Prevention of Diabetic autonomic neuropathy)
मेडलाइनप्लस (MedlinePlus) के अनुसार इस समस्या से बचाव और कंट्रोल करने के लिए इसके अंडरलाइंग कंडिशंस का उपचार बेहद जरूरी है। हालांकि, उन अंडरलायिंग स्थितियों से बचा नहीं जा सकता है, जो डायबिटिक ऑटोनोमिक न्यूरोपैथी (Diabetic autonomic neuropathy) का कारण बनती हैं। लेकिन अपनी सेहत का ध्यान रख कर और अपनी मेडिकल कंडिशंस को मैनेज कर के आप इनके लक्षणों को विकसित होने से रोक सकते हैं। इसके लिए रोगी को अपने जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कहा जा सकता है, जैसे:
- अगर आपको डायबिटीज है तो आपको अपनी ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए कहा जाएगा। एल्कोहॉल और स्मोकिंग से बचना भी जरूरी है।
- अगर आपको कोई ऑटोइम्यून डिजीज (Autoimmune Disease) है, तो अपने लिए सही उपचार कराना जरूरी हैl
- हाय ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और उससे बचने के लिए भी सही समय पर उपयुक्त कदम उठाना आवश्यक है।
- अपने वजन को सही बनाए रखें। अगर आपका वजन अधिक है तो उसे कम करने के उपाय करें।
- रोजाना व्यायाम करें।
- पौष्टिक और संतुलित आहार का सेवन करें। इसके लिए अपने डायटीशियन से भी आप सलाह ले सकते हैं।
- पर्याप्त नींद लें।
क्या आप जानते हैं कि डायबिटीज को रिवर्स कैसे कर सकते हैं? तो खेलिए यह क्विज!
और पढ़ें: डायबिटीज पेशेंट्स को नहीं डरना चाहिए फ्रूट्स से, इन फलों का जरूर करें सेवन!
यह तो थी डायबिटिक ऑटोनोमिक न्यूरोपैथी (Diabetic autonomic neuropathy) के बारे में जानकारी। इस समस्या से बचने के लिए जरूरी है अपनी ब्लड शुगर को सही रखना। इसलिए, आप अपनी जीवनशैली को सही बनाए रखें, दवाईयों का सेवन करें और डॉक्टर की सलाह का पूरी तरह से पालन करें। यह रोग गंभीर हो सकता है इसलिए, समय रहते इसके लक्षणों को पहचानना और उपचार जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। डायबिटिक ऑटोनोमिक न्यूरोपैथी (Diabetic autonomic neuropathy) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से इसे समझना बेहतर होगा। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से राय अवश्य लें।