Quiz: ल्यूकेमिया के कारण, प्रकार और उपचार समझने के लिए खेलें यह क्विज
किमरियाह (Kymriah)
किमरियाह वो इम्यूनोथेरिपी की दवाई है जिसका प्रयोग उन लोगों में किया जा सकता है, जिसकी उम्र 25 साल से कम हो और जो एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया (Acute Lymphoblastic Leukemia) से पीड़ित हों। किमरिया का उपयोग लार्ज बी-सेल लिंफोमा (Large B-Cells Lymphoma) वाले कुछ वयस्क रोगियों के इलाज के लिए भी किया जा सकता है। इस दवाई का गंभीर साइड इफेक्ट है साइटोकाइन रिलीज़ सिंड्रोम (Cytokine Release Syndrome) जिसके कारण बुखार, ठंड लगना, सांस लेने में समस्या आदि हो सकती हैं। इस दवाई के प्रयोग से खतरनाक नर्व प्रॉब्लम भी हो सकती हैं। इसलिए डॉक्टर की सलाह के बिना इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें: Parathyroid Hormone Blood Test: पैराथाइराइड हार्मोन ब्लड टेस्ट क्या है?
यसकार्टा (Yescarta)
यसकार्टा वो इम्यूनोथेरिपी मेडिसिन है, जिसका प्रयोग लार्ज बी-सेल लिम्फोमा (B-cell lymphoma) या फॉलिक्युलर लिंफोमा (Follicular Lymphoma) की स्थिति में किया जा सकता है। इसके अलावा अन्य स्थितियों में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है, जब बाकी उपचार काम नहीं करते हैं। इसका जेनेरिक नाम एक्सिकैब्टेगीन सिलोलेसेल (Axicabtagene Ciloleucel) है। इस दवाई को वाइट ब्लड सेल्स (White Blood Cells) से बनाया जाता, है जिसे शरीर की माध्यम से निकाले गए खून से रिमूव किया जाता है। इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जैसे सांस लेने में समस्या, ठंड लगना, उल्टी आना, बुखार आदि। इसके कुछ गंभीर साइड-इफेक्ट भी हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपको कोई भी गंभीर लक्षण जैसे बोलने में समस्या, सीज़र्स आदि महसूस होते हैं तो मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए।
ल्यूकेमिया में प्रयोग होने वाली कार-टी सेल थेरिपी (CAR-T Cell Therapy) की ड्रग्स का प्रयोग अपनी मर्जी से नहीं करना चाहिए। इन्हें लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है, क्योंकि इसके सेवन से कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इस थेरिपी के कुछ साइड इफेक्ट इस प्रकार हैं:
और पढ़ें : Complete Blood Count Test : कंप्लीट ब्लड काउंट टेस्ट क्या है?
कार टी सेल थेरिपी के साइड इफेक्ट (CAR T Cell Therapy Side Effects)
कार टी सेल थेरिपी का सबसे मुख्य साइड इफेक्ट है, साइटोकाइन रिलीज सिंड्रोम (Cytokine Release Syndrome)। इस सिंड्रोम के कारण मरीज को कुछ लक्षण महसूस हो सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
इसके कारण कुछ गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं, जैसे:

इन सब के अलावा भी इस सिंड्रोम के कुछ अन्य साइड इफेक्ट हो सकते हैं, जो जानलेवा हो सकते हैं। नेशनल इंस्टीटूट्स ऑफ हेल्थ (National Institutes of Health) के अनुसार एक्यूट लिम्फोब्लासटिक ल्यूकेमिया (Acute Lymphoblastic Leukemia) बच्चों में होने वाली सबसे सामान्य समस्या है। कार-टी सेल थेरिपी (CAR-T Cell Therapy) के प्रयोग के बाद के तीस दिन मरीज के लिए एक्यूट रिकवरी पीरियड होता है। इस दौरान मरीज को खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा अगर मरीज को बुखार, इन्फेक्शन या अन्य कोई समस्याएं होती हैं तो तुरंत मेडिकल हेल्प लेने की जरूरत पड़ती है।
और पढ़ें : Blood Type Diet: ब्लड टाइप डायट क्या है?
यह तो थी कार-टी सेल थेरिपी (CAR-T Cell Therapy) के बारे में जानकारी। अगर आप ल्यूकेमिया से पीड़ित हैं तो किसी भी दवाई या थेरिपी का प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें। क्योंकि डॉक्टर आपकी मेडिकल कंडीशन के आधार पर ही इस थेरिपी या अन्य उपचार की सलाह दे सकते हैं। डॉक्टर की जांच और सलाह के बिना किसी भी दवाई का सेवन करने से बचें।
[embed-health-tool- ]