backup og meta

जानिए बच्चों में डर्मेटाइटिस के कारण, लक्षण और इलाज

जानिए बच्चों में डर्मेटाइटिस के कारण, लक्षण और इलाज

बच्चों में स्किन की बीमारी होना आम बात हैं। हालांकि, बच्चे की कोई भी परेशानी पेरेंट्स के लिए चिंता का विषय होती है। वहीं बच्चों में स्किन की कई समस्याओं में से एक  डर्मेटाइटिस भी हैं। बच्चों में डर्मेटाइटिस (Dermatitis in Kids) त्वचा पर लाल, पपड़ीदार पैच के रूप में दिखाई दे सकता है। यह अक्सर उनके शुरुआती कुछ महीनों के दौरान दिखाई देता है। यह एक आम समस्या है और इसका इलाज भी आसानी से किया जा सकता है। कई बच्चों में डर्मेटाइटिस (Dermatitis in Kids) अपने आप ठीक हो जाता है। वहीं अगर आपको यह शंका है कि आपके बच्चे की खुजली (Itching), जलन और दाने डर्मेटाइटिस हो सकते हैं, तो डॉक्टर से संपर्क करें वे आपको बताएंगे कि आपके बच्चे को आखिर समस्या क्या है। बच्चों में डर्मेटाइटिस (Dermatitis in Kids) की समस्या को इस आर्टिकल में समझें।

और पढ़ें : क्यों है बेबी ऑयल बच्चों के लिए जरूरी?

बच्चों में डर्मेटाइटिस (Dermatitis in Kids) दो तरह से होते हैं

इरिटेंट्सः ये सीधे त्वचा की जलन और सूजन का कारण बनते हैं। यह बच्चों में डर्मेटाइटिस का मुख्य कारण हैं।

एलर्जनः एलर्जन की वजह से शरीर के इम्यून सिस्टम (Immune system) को एलर्जी से रिएक्शन होता है। शरीर इन एलर्जन के खिलाफ डिफेंस केमिकल रिलीज करता है, जो त्वचा (Skin) के लक्षणों का कारण बनता है। एलर्जन डर्मेटाइटिस (Dermatitis) का दूसरा कारण हैं।

और पढ़ें : Cooperative Play: बच्चों के लिए कोऑपरेटिव प्ले क्यों आवश्यक है?

बच्चों में डर्मेटाइटिस के कारण (Cause of Dermatitis in Kids)

सामान्य इरिटेंट्स जिनकी वजह से बच्चों में डर्मेटाइटिस की परेशानी बढ़ती हैं:

और पढ़ें : बच्चों में स्पैंकिंग या पिटाई का बुरा प्रभाव विकास पर पड़ सकता है भारी, पेरेंट्स इन बातों का रखें ध्यान!

एलर्जन जिनकी वजह से बच्चों में होता है डर्मेटाइटिस (Dermatitis in Kids)

प्वाइजन आइवी (Poison Ivy), ओक (Oak) और सुमेक (Sumac)। इन पौधों में तेल पाया जाता हैं, जो त्वचा की एलर्जी (Allergy) का कारण बनते हैं।

मैटल्स: इनमें निकल, क्रोम और मरक्यूरी शामिल हैं। निकल कॉस्ट्यूम ज्वैलरी, बेल्ट बकल, घड़ी, कपड़ों पर जिप, स्नैप और हुक में पाया जाता है। क्रोम-प्लेटेड आइटम में भी निकल हो सकता है। मरक्यूरी कॉन्टेक्ट लेंस सॉल्यूशन में पाया जाता है। इससे कुछ बच्चों को परेशानी हो सकती है।

लेटेक्सः लेटेक्स रबर के खिलौने, गुब्बारे, गेंद, रबर के दस्ताने, पट्टियां और पैसिफायर या निपल्स जैसे उत्पादों में पाया जाता है।

कॉस्मेटिक्सः हेयर कलर, कपड़े, परफ्यूम, आई शैडो (Eye shadow), नेल पॉलिश, लिपस्टिक और कुछ सनस्क्रीन (Sunscreen) में इनका इस्तेमाल किया जाता है।

दवाईयांः  नियोमाइसिन (Neomycin) भी डर्मेटाइटिस का कारण हो सकता है। यह कुछ एंटीबायोटिक क्रीम (Antibiotic cream) और लोकल एनेस्थेटिक में पाया जाता है।

और पढ़ें : बच्चों के साथ ट्रैवल करते हुए भूल कर भी न करें ये गलतियां

डर्मेटाइटिस (Dermatitis) से किन बच्चों को खतरा

डर्मेटाइटिस किसी भी बच्चे को हो सकता है। अगर आपके बच्चे को एटोपिक डर्मेटाइटिस (एक्जिमा) है, तो उसको आगे कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस (Contact dermatitis) का खतरा हो सकता है।

बच्चों में डर्मेटाइटिस के लक्षण (Symptoms of Dermatitis in Kids)

इसके लक्षण हर बच्चे के लिए अलग हो सकते हैं। यह अलग-अलग स्कीन (Skin) टाइप पर अलग प्रभाव डालता हैः

जब एलर्जन या इरिटेंट त्वचा के संपर्क में आते हैं, तो ये लक्षण और बदतर हो जाते हैं। कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस (Contact Dermatitis) के लक्षण अन्य स्वास्थ्य स्थितियों की तरह लग सकते हैं। बच्चों में यह समस्या होने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें : Brewer’s yeast for breastfeeding: ब्रेस्टफीडिंग के लिए ब्रेवर यीस्ट लेने से क्या पहुंचा है फायदा?

बच्चों में डर्मेटाइटिस का डायग्नोस (Diagnosis of Dermatitis in Kids)

डॉक्टर आपके बच्चे के लक्षणों और हेल्थ हिस्ट्री के बारे में पूछेगा। वह आपके बच्चे की त्वचा की जांच करेगा। डॉक्टर हाल में हुई किसी भी तरह की  एलर्जी (Allergy) के बारे में भी पूछ सकता है। आपके बच्चे के टेस्ट (Test) भी हो सकते हैं, जैसे स्कीन टेस्ट (Skin test) या ब्लड टेस्ट (Blood test)। बच्चे को एक एलर्जी विशेषज्ञ या त्वचा विशेषज्ञ (Skin expert) को दिखाने की भी जरूरत पड़ सकती है।

और पढ़ें : टाइप 1 डायबिटीज और हेरिडिटी: जानिए पेरेंट्स को डायबिटीज होने पर बच्चों में कितना बढ़ जाता है इसका रिस्क

बच्चों में डर्मेटाइटिस का इलाज (Treatment for Dermatitis in Kids)

डर्मेटाइटिस का इलाज आपके बच्चे के लक्षणों, आयु और स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करेगा। यह इस पर भी निर्भर करेगा कि हालत कितने गंभीर हैं। इसके इलाज इस तरह से हो सकते हैंः

  • किसी तरह के इरिटेंट या एलर्जन के संपर्क में आने के बाद जितनी जल्दी हो सके अपने बच्चे की त्वचा को साबुन और पानी से धोएं। चेहरे, गर्दन, हाथ और उंगलियों के बीच सहित बच्चे के शरीर के एक्सपोस्ड हिस्सों को धो लें।
  • त्वचा पर गीले-ठंडे कपड़े का उपयोग करना। यह इसके प्रभाव और सूजन (Swelling) को कम करने में मदद कर सकता है।
  • पस वाले क्षेत्रों के लिए गीली ड्रेसिंग का उपयोग करें। वे खुजली को कम करने और इलाज में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए अपने डॉक्टर से बात करें।
  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम (Corticosteroid cream) या त्वचा (Skin) पर ऑइंटमेंट लगाना। यह खुजली और दूसरे लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है। क्रीम या ऑइंटमेंट ओवर-द-काउंटर (OTC) या डॉक्टर की सलाह से ले सकते हैं।
  • अपने बच्चे को एंटीहिस्टामाइन गोलियां या लिक्विड देना। यह खुजली को कम करने में भी मदद कर सकता है। अपने बच्चे के डॉक्टर से बात करें कि उसे क्या लेना चाहिए।

और पढ़ें : रसल सिल्वर सिंड्रोम : इस कंडिशन में हो सकती है बच्चे के विकास में देरी, समय रहते इसे पहचानना है जरूरी

बच्चों में डर्मेटाइटिस की रोकथाम और बचाव (Prevention from Dermatitis in Kids)

डर्मेटाइटिस से अपने बच्चे को बचाने का सबसे अच्छा तरीका अवेरनेस ही है। डर्मेटाइटिस के बारे में सही जानकारी होने से आप अपने बच्चे को इससे बचा सकते हैं। बच्चों में डर्मेटाइटिस (Dermatitis in Kids) का खतरा न हो इसके लिए जरूरी है कि आप बच्चों को एलर्जन के संपर्क में आने से बचाएं। एलर्जन्स के कारण ही बच्चों में रैशेज (Rashes) होते हैं। इसके अलावा अगर बच्चा पहले ही एक्जिमा (Eczema) का शिकार हो चुका है, तो ऐसे में पेरेंट्स के लिए जरूरी है कि बच्चों को फ्लैर अप्स से बचा कर रखें।

बच्चों को फ्लैर अप्स से बचाने के लिए जरूरी है कि बच्चों में डर्मेटाइटिस जिस भी एरिया में हुआ है उसे वहां खुजली करने न दें। इस जगह खुजली करने से घाव बढ़ सकता है और साथ ही बेक्टिरिया शरीर के दूसरे भागों में भी फैल सकता है। साथ ही बच्चों में डर्मेटाइटिस (Dermatitis in children) होने पर उनकी स्किन ड्राई (Skin dry) हो जाती है। बच्चों को रुखी त्वचा (Skin) से निजात दिलाने के लिए उसे नहलाते समय माइल्ड सोप का इस्तेमाल करें और साथ ज्यादा गर्म पानी से बच्चे को न नहलाएं। साथ ही बच्चों की स्किन (Skin) में नमी बनाए रखने के लिए दिन में कई बार मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करें और खासकर बच्चों को नहलाने के बाद। साथ इस बात का भी ख्याल रखें कि बच्चों के हाथ धोने के बाद वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल और शरीर में जहां उसकी स्किन ज्यादा ड्राई है वहां ऑयल (Oil) बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना ठीक रहेगा।

[embed-health-tool-vaccination-tool]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Eczema in Babies and Children/https://medlineplus.gov/eczema.htmlAccessed on 30/06/2021

Pediatric Eczema (Atopic Dermatitis)/https://childrensnational.org/visit/conditions-and-treatments/allergies-immunology/eczema-atopic-dermatitis/Accessed on 30/06/2021

Eczema/https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/9998-eczema/Accessed on 30/06/2021

Slide show: Types of dermatitis – https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/dermatitis-eczema/multimedia/dermatitis/sls-20076203 – accessed on 10/01/2020

Atopic dermatitis in children/https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/27166464/Accessed on 28/12/2021

Preventing Atopic Dermatitis and ALLergies in Children (PreventADALL)/https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT02449850/Accessed on 28/12/2021

Contact Dermatitis in Children/https://www.urmc.rochester.edu/encyclopedia/content.aspx?contenttypeid=90&contentid=p01679/Accessed on 28/12/2021

 

Current Version

28/12/2021

Lucky Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

बच्चों का लार गिराना है जरूरी, लेकिन एक उम्र तक ही ठीक

बच्चों के इशारे कैसे समझें, होती है उनकी अपनी अलग भाषा


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Lucky Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/12/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement