मां बनने का ख्याल ही एक औरत को खुशी और उत्साह से भर देता है। यह समय हालांकि उसके जीवन का सबसे मुश्किल समय होता है। क्योंकि, यह नौ महीने इतने आसान नहीं होते। इसमें होने वाली मां को अपने साथ-साथ गर्भ में पल रहे शिशु का भी ख्याल रखना पड़ता है। प्रेग्नेंसी में जहां एक तरफ आप खुश और इमोशनल महसूस करती हैं। वहीं, इस दौरान होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलाव आपको परेशान कर सकते हैं। जैसे प्रेग्नेंसी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है वैसे ही गर्भावस्था को भी कुछ पड़ावों में बांटा गया है। यह प्रेग्नेंसी के पड़ाव (Stages of Pregnancy) जिन्हें आप गर्भावस्था के चरण (Stages of Pregnancy) भी कह सकते हैं, एक-दूसरे से अलग होते हैं और इनका अनुभव भी अलग होता है। जानिए, प्रेग्नेंसी के पड़ाव (Stages of Pregnancy) के बारे में विस्तार से।
आखिरी पीरियड