जिनसेंग (Ginseng) एक प्रकार का हर्ब है। उत्तरी चीन, कोरिया तथा साइबेरिया में पाए जाने वाला ये हर्ब हजारों सालों से एक बेहद असरदार जड़ी बूटी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। वैसे तो इसका अधिक इस्तेमाल चीन में किया जाता है, लेकिन इसके गुणों को देखते हुए इसे और भी कई जगहों में अपनाया जाने लगा है। तो आइए जानते हैं, जिनसेंग के फायदे, जो जिनसेंग को इतना प्रसिद्ध बनाते हैं।