उम्र के बढ़ने के साथ-साथ शरीर में कई बदलाव आते हैं। उन्हीं में से एक है हड्डियों का कमजोर हो जाना। हालांकि, हड्डियों के कमजोर होने का केवल एक कारण उम्र का बढ़ना ही नहीं होता। बल्कि, किसी बीमारी, दवाई, फैमिली हिस्ट्री आदि के कारण भी यह समस्या हो सकती है। हड्डियों के कमजोर और भंगुर होने की बीमारी को ऑस्टियोपोरोसिस कहा जाता है। इस बीमारी से पीड़ित लोगों को हड्डियों से संबंधित कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बीमारी के उपचार के लिए कई तरीकों को अपनाया जाता है। लेकिन, ऐसा भी माना जाता है कि ऑस्टियोपोरोसिस का रिवर्सल (Reversal of Osteoporosis) संभव है। आइए, जानते हैं ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis)) के बारे में। इसके साथ ही यह भी जानें कि ऑस्टियोपोरोसिस का रिवर्सल (Reversal of Osteoporosis) संभव है या नहीं।