और पढ़ें : जानिए किस तरह व्यायाम डालता है पाचन तंत्र पर असर
कोलेस्ट्रॉल रहता है ठीक
चुकंदर में कैलोरी की मात्रा न के बराबर होती है और इसमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी जीरो होती है। इसलिए ये हमारी बॉडी के कोलेस्ट्रॉल को बैलेंस में रखता है।
वजन कम करने में मददगार चुकंदर
चुकंदर में हाई फाइबर और फैट न होने की वजह से चुकंदर का जूस वजन कम करता है। बीटरूट मैग्नीशियम का समृद्ध स्रोत हैं। मैग्नीशियम एक खनिज है जो वजन कम करने की कोशिश करने वालों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
और पढ़ें : हफ्ते में कितना वजन करना चाहिए कम? क्विज में जानें
हड्डियां होती है स्ट्रॉन्ग
चुकंदर को कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है। सही मात्रा और रोजाना सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती हैं।
बढ़ता है सेक्स स्टेमिना
चुकंदर खाने का फायदा आपकी सेक्स लाइफ पर भी दिख सकता है। बीटरूट में मौजद बोरॉन सेक्स लाइफ को भी बेहतर करने में कारगर साबित होता है।
आंखें भी रहती हैं स्वस्थ
चुकंदर खाने का फायदा आंखों की सेहत पर साफ दिखाई देता है। चुकंदर में मौजूद विटामिन-सी आंखों की समस्या खासकर मोतियाबिंद जैसे समस्या से निजात दिलाता है। मोतियाबिंद बुजुर्गों की आंखों में होने वाली समस्या है जिसमें आंखों की रोशनी कम होने लगती है।
और पढ़ें: पुरुषों के लिए वेट लॉस डायट टिप्स, जानें एक्सपर्ट्स की सलाह
गर्भावस्था में है लाभदायक
इसमें पाएं जाने वाले पोषक तत्वों के कारण गर्भावस्था के दौरान चुकंदर गर्भवती महिला और गर्भ में पल रहे बच्चे दोनों के लिए लाभदायक है।
डायबिटीज में चुकंदर खाने का फायदा
यदि आपको डायबिटीज (मधुमेह) है, तो बीटरूट को होनी डायट में शामिल करें। इसे कच्चा, उबालकर या फिर सलाद के रूप में लिया जा सकता है। यह धीरे-धीरे शुगर को ब्लड में छोड़ देता है, जिससे ब्लड शुगर का स्तर कम बना रहता है। चुकंदर का रस एक और विकल्प है जिसे आप आजमा सकते हैं। यह बहुत हेल्दी होता है जिससे चुकंदर खाने का फायदा शुगर ग्रसित व्यक्ति को मिलता है। इसमें मौजूद फाइबर शुगर के रोगी को लाभ पहुंचाते हैं। बीटरूट शरीर की इन्सुलिन सेंसिटिविटी (insulin sensitivity) को भी रोकता है।
और पढ़ें: विश्व हीमोफीलिया दिवस: हीमोफीलिया को कंट्रोल करने के लिए डायट में करें ये बदलाव
चुकंदर का फायदा त्वचा के लिए
चुकंदर खाने का फायदा सिर्फ शरीर को ही नहीं बल्कि त्वचा को भी मिलता है। चुकंदर का जूस और सलाद सेहत के साथ-साथ आपकी सुंदरता में भी चार चांद लगा सकता है।