किसी भी महिला के लिए गर्भावस्था का अहसास ही खुशी और उत्साह से भरने वाला होता है। जैसे ही किसी स्त्री को उसके गर्भवती होने की खबर मिलती है, तो उसके मन में कई इमोशन जन्म लेते हैं। इसके साथ ही दिमाग में पैदा होते हैं कई सवाल। अगर आप पहली बार मां बनने जा रही हैं, तो उत्साह और ढेरों खुशियों के साथ ही आपके मन में एक अजीब सा भय होना भी स्वाभाविक है। प्रेग्नेंसी का पहला पड़ाव (First Trimester) आपमें कई शारीरिक और मानसिक बदलाव भी ले कर आएगा। आज हम बात करने वाले हैं गर्भावस्था के पहले ट्रायमेस्टर के बारे में। अगर आपके मन में भी इस पहली तिमाही को लेकर कोई शंका है, तो उम्मीद है कि यह लेख पढ़ने के बाद वो दूर हो जाएगी।
आखिरी पीरियड