पिछले कुछ समय में डायबिटीज यानी मधुमेह एक बड़ी बीमारी के रूप में उभरी है। अगर आपको डायबिटीज है, तो आपका शरीर से आहार से मिलने वाले ग्लूकोज को सही तरीके से प्रोसेस और यूज नहीं कर पाता है। डायबिटीज कई प्रकार की होती है और इन हर एक प्रकार के भी अपने अलग टाइप्स होते हैं। लेकिन, इन सभी में रोगी के ब्लडस्ट्रीम में ग्लूकोज की मात्रा बहुत अधिक बढ़ जाती है। इसके उपचार में मेडिसिंस, इंसुलिन और लाइफस्टाइल में बदलाव आदि शामिल हैं। लेकिन, क्या आप डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स (Subgroups of Diabetes) के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स (Subgroups of Diabetes) के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इससे पहले डायबिटीज और इसके लक्षणों के बारे में जान लेते हैं।
डायबिटीज क्या है? (Diabetes)
जैसा की पहले ही बताया गया है कि डायबिटीज की बीमारी तब होती है, जब हमारा शरीर शुगर यानी ग्लूकोज को सेल्स में ले जाने और एनर्जी के लिए इसका उपयोग करने में सक्षम नहीं होता है। इसका परिणाम होता है ब्लडस्ट्रीम में एक्स्ट्रा शुगर का बनना। अगर डायबिटीज को सही तरीके से कंट्रोल न किया जाए, तो इसके बहुत गंभीर परिणाम हो सकते हैं। जैसे शरीर में अंगों या टिश्यूज का डैमेज होना जिसमें हार्ट, किडनी, आंखें और नर्वज शामिल हैं। अगर किसी को डायबिटीज है, तो उसके पैंक्रियाज पर्याप्त या बिलकुल भी इंसुलिन नहीं बना पाते हैं या पैंक्रियाज इंसुलिन तो बनाते हैं लेकिन शरीर के सेल्स इसका सही प्रयोग नहीं कर पाते।
इससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है। डायबिटीज के कई प्रकार हैं टाइप 1 डायबिटीज (Type 1 diabetes), टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 diabetes), प्रीडायबिटीज (Prediabetes) और जेस्टेशनल डायबिटीज (Gestational diabetes) आदि। अभी हम डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स (Subgroups of Diabetes) के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं। किंतु, डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स (Subgroups of Diabetes) से पहले इसके लक्षणों के बारे में जान लेते हैं।
और पढ़ें: क्या किया जा सकता है डायबिटीज में शुगर एल्कोहॉल का इस्तेमाल? पढ़ें और करें तय!
डायबिटीज के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of diabetes)
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डायबिटीज एंड डायजेस्टिव एंड किडनी डिजीज (National Institute of Diabetes and Digestive and Kidney Diseases) के अनुसार कई बार लोग डायबिटीज को “ए टच ऑफ शुगर” या “बॉर्डरलाइन डायबिटीज” भी कहते हैं। इन टर्म्स से यह पता चलता है कि व्यक्ति को डायबिटीज नहीं है या यह डायबिटीज का कम गंभीर मामला है। लेकिन, याद रखें हर डायबिटीज गंभीर होती है। अब बात करते हैं डायबिटीज के लक्षणों की। इसके लक्षण इस प्रकार हैं:
- प्यास का बढ़ना (Increased thirst)
- कमजोरी और थकान महसूस होना (Weak, tired feeling)
- नजर का धुंधला होना (Blurred vision)
- हाथों और पैरों का सुन्न होना (Numbness in hands or feet)
- घावों या कट्स का धीरे-धीरे ठीक होना (Slow-healing sores or cuts)
- अनियोजित वजन कम होना (Unplanned weight loss)
- लगातार मूत्रत्याग (Frequent urination)
- बार-बार अस्पष्टीकृत संक्रमण (Frequent unexplained infections)
- मुंह का सुखना (Dry mouth)
इसके अलावा डायबिटीज की स्थिति में आपको अन्य कुछ लक्षण भी नजर आ सकते हैं। इनके बारे में डॉक्टर से जानकारी लेना जरूरी है। अब जानिए डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स (Subgroups of Diabetes)के बारे में।
और पढ़ें: टाइप 2 डायबिटीज में मेटफॉर्मिन और एक्सरसाइज एक दूसरे को कर सकती हैं प्रभावित! जानिए कैसे
डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स (Subgroups of Diabetes)
नए शोध से पता चलता है कि टाइप 2 डायबिटीज के उपचार को खास सबग्रुप्स के अनुरूप बनाया जा सकता है। डायबिटीज के सामान्यतया चार प्रकार होते हैं: टाइप 1 डायबिटीज, टाइप 2 डायबिटीज, लटेंट ऑटोइम्यून डायबिटीज इन एडल्ट यानी (LADA) और जेस्टेशनल डायबिटीज। लेकिन, इस क्लासिफिकेशन को लेकर अधिकतर लोगों के दिमाग में बहुत अधिक भ्रम, भ्रांतियां आदि हैं। लैंसेट डायबिटीज & एंडोक्रिनोलॉजी (Lancet Diabetes & Endocrinology) के अनुसार टाइप 2 को अन्य कुछ सबग्रुप्स में बांटा जाता है। डायबिटीज के नए क्लासिफिकेशन सिस्टम के अनुसार डायबिटीज के कुल पांच सबग्रुप हैं।
पहले ग्रुप को डायबिटीज के ऑटोइम्यून टाइप के रूप में जाना जाता है, यानी टाइप 1 डायबिटीज और LADA। इसके चार ग्रुप्स अन्य ग्रुप हैं। शेष चार ग्रुप टाइप 2 डायबिटीज के रोगियों से संबंधित हैं और उन्हें उनके इंसुलिन प्रतिरोध की गंभीरता, एवरेज ब्लड शुगर लेवल (A1c) के आधार पर बांटा जाता है। आइए जानते हैं डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स (Subgroups of Diabetes) कौन से हैं:
और पढ़ें: टाइप 2 डायबिटीज का ट्रीटमेंट आसान बनाती हैं ये दवाएं, ब्लड शुगर को कम करने में करती हैं मदद
सीवियर ऑटोइम्यून डायबिटीज (Severe autoimmune diabetes) यानी सेड (SAD)
सीवियर ऑटोइम्यून डायबिटीज यानी टाइप 1 डायबिटीज और LADA का लगभग डायबिटीज के दस प्रतिशत रोगियों में निदान होता है। सीवियर ऑटोइम्यून डायबिटीज, ऑटोइम्यून डायबिटीज का एक स्लो प्रोग्रेसिंग प्रकार है। यह समस्या इसलिए होती है क्योंकि हमारा पैंक्रियाज पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बना पाते हैं। लेकिन, टाइप 1 डायबिटीज में नियमित रूप से इंसुलिन की जरूरत होती है। कई शोधकर्ता यह मानते हैं कि कई बार LADA को टाइप 1.5 डायबिटीज (Type 1.5 diabetes) भी माना जाता है। या इसे टाइप 1 डायबिटीज (Type 1 diabetes) और टाइप 2 डायबिटीज के बीच की कंडिशन माना जाता है।
जिन लोगों को यह समस्या होती है आमतौर पर उनकी उम्र तीस साल से अधिक होती है। अगर आपको टाइप 2 डायबिटीज की समस्या है, तो आपके लिए फिजिकली एक्टिव रहना और वजन कम करना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही डॉक्टर से बात करें कि आपके लिए कौन सा उपचार सही रहेगा? लटेंट ऑटोइम्यून डायबिटीज इन एडल्ट यानी (LADA) को ब्लड शुगर लेवल को मैनेज कर के कंट्रोल किया जा सकता है। इसलिए लिए आपका व्यायाम करना, वजन कम करना और अपनी डायट का ध्यान रखना जरूरी है। इसके साथ ही सही दवाईयों और इंसुलिन को भी लें। डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स (Subgroups of Diabetes) में से इस डायबिटीज के बारे में अधिक रिसर्च की जानी जरूरी है, ताकि इसके उपचार का सही तरीका जानने में मदद मिल सके।
सीवियर इंसुलिन-डेफिसिएंट डायबिटीज (Severe insulin-deficient diabetes) यानी (SIDD)
डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स (Subgroups of Diabetes) में अगला है सीवियर इंसुलिन-डेफिसिएंट डायबिटीज। यह कंडिशन सीवियर ऑटोइम्यून डायबिटीज (Severe autoimmune diabetes) के समान ही होती है। इसके रोगी भी अधिकतर कम उम्र के लोग होते हैं। हालांकि, उनमें एंजाइम ग्लूटामिक एसिड डिकार्बोक्सिलेस (Glutamic acid decarboxylase) यानी GADA नहीं होता है। इस समस्या के रोगियों में डिफेक्टिव सेल फंक्शन होता है। लेकिन, इसके कारणों की जानकारी नहीं है। इस समस्या से पीड़ित लोगों में इंसुलिन पर्याप्त मात्रा में प्रोड्यूस होते हैं। लेकिन, इससे पीड़ित लोगों में उन सेल्स की कमी होती है, जो इंसुलिन प्रोड्यूस करते हैं।
इस समस्या से पीड़ित लोगों का इम्यून सिस्टम उनकी बीमारी का कारण नहीं होता है। यही नहीं, डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स (Subgroups of Diabetes) में से इस ग्रुप से पीड़ित लोगों में सब कुछ टाइप 1 डायबिटीज (Type 1 diabetes) जैसा होता है। बस उनमें वो “ऑटोएंटीबॉडीज” नहीं होते हैं, जो टाइप 1 को इंगित करते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार ऐसा क्यों होता है इसके बारे में जानकारी नहीं है।
और पढ़ें: डायबिटीज में चने का आटा है फायदेमंद, जानिए इसके अन्य फायदों के बारे में
सीवियर इंसुलिन-रेसिस्टेंट डायबिटीज (Severe insulin-resistant diabetes) यानी (SIRD)
डायबिटीज के सब ग्रुप्स में से इस ग्रुप का नाम है सीवियर इंसुलिन-रेसिस्टेंट डायबिटीज (Severe insulin-resistant diabetes)। इनका शिकार अधिकतर वयस्क होते हैं। यह वयस्क गंभीर इंसुलिन रेजिस्टेंस से पीड़ित होते हैं। उनके A1c लेवल्स (A1c levels) बदलते रहते हैं और उन्हें किडनी डिजीज (Kidney disease) होने की संभावना अधिक रहती है। इंसुलिन एक हॉर्मोन है, जिसे हमारा पैंक्रियाज बनाता है। इंसुलिन हमारे सेल्स को ग्लूकोज को एब्सॉर्ब करने और उनका प्रयोग करने की अनुमति देती है। इंसुलिन रेजिस्टेंस से पीड़ित लोगों के सेल्स सही तरीके से इंसुलिन प्रयोग नहीं कर पाते हैं। जब सेल्स ग्लूकोज को एब्सॉर्ब नहीं कर पाते हैं, तो ब्लड में इसका लेवल बढ़ने लगता है।
अगर यह ग्लूकोज लेवल अधिक बढ़ जाए, लेकिन यह इतना अधिक न हो कि डायबिटीज का नाम दिया जाए, तो इस बॉर्डरलाइन डायबिटीज को प्रीडायबिटीज कहा जाता है। प्रीडायबिटीज अक्सर उन लोगों में पायी जाती हैं, जिन्हें हाय इंसुलिन रेजिस्टेंस हो। आपको यह तो समझ में आ गया होगा कि इंसुलिन रेजिस्टेंस (Insulin resistance) तब होती है जब खून में बहुत अधिक ग्लूकोज की मात्रा से सेल्स की एनर्जी के लिए ब्लड शुगर को एब्सॉर्ब और प्रयोग करने की क्षमता कम हो जाती है। इसके कारण प्रीडायबिटीज के डेवलप होने का जोखिम बढ़ जाता है, जो बाद में टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 diabetes) में परिवर्तित हो सकती है।
यदि पैंक्रियाज एब्सॉर्ब के लो रेट को दूर करने के लिए पर्याप्त इंसुलिन बना सकता है, तो मधुमेह विकसित होने की संभावना कम होती है, और ब्लड शुगर भी एक स्वस्थ सीमा के भीतर रहती है। इस समस्या से बचने के लिए आपको अपने जीवनशैली में बदलाव करने चाहिए जैसे नियमित व्यायाम करना, सही आहार का सेवन करना, वजन को सही रखना, तनाव से बचाव आदि। अब जानिए अन्य डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स (Subgroups of Diabetes) के बारे में।
और पढ़ें: पेरीफेरल न्यूरोपैथी में आयुर्वेद : डायबिटीज की इस कॉम्प्लीकेशन्स के लिए आसान उपाय है आयुर्वेद!
डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स: माइल्ड ओबेसिटी-रिलेटेड डायबिटीज (Mild obesity-related diabetes) यानी (MOD)
माइल्ड ओबेसिटी-रिलेटेड डायबिटीज उन मरीजों में पाई जाती है जो मोटे होते हैं या जिनका वजन बहुत अधिक होता है। लेकिन, जिनमें इंसुलिन रेजिस्टेंस नहीं होती। डायबिटीज के इस सबटाइप में डायबिटीज बिना किसी मेटाबोलिक प्रॉब्लम के माइल्ड फॉर्म में होती है। यह समस्या मोटापे से पीड़ित बच्चों या टीनएजर्स में अधिक पाई जाती है। यह एक जाना-माना तथ्य है कि अगर कोई मोटा या ओवरवेट है, तो उसे टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 diabetes) होने की संभावना बहुत अधिक होती है। लेकिन, जीवनशैली में बदलाव से मोटापा और डायबिटीज दोनों से राहत मिल सकती है।
और पढ़ें: क्या किया जा सकता है डायबिटीज में शुगर एल्कोहॉल का इस्तेमाल? पढ़ें और करें तय!
डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स: माइल्ड ऐज-रिलेटेड डायबिटीज (Mild age-related diabetes) यानी (MARD)
अधिक उम्र के चालीस प्रतिशत लोग इस रोग से पीड़ित होते हैं। डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स (Subgroups of Diabetes) में से इस में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मुश्किल होती है। यह तो आप जानते ही होंगे कि टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 diabetes) की समस्या उम्र के बढ़ने के साथ बढ़ती है। इसका कारण यह है कि उम्र के साथ इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है। इंसुलिन रेजिस्टेंस को कंट्रीब्यूट करने वाले अन्य फैक्टर्स है मसल्स मास का कम होना, वजन का बढ़ना, और बुजुर्गों का फिजिकल एक्टिविटीज कम करना आदि। अगर बुर्जुर्गों में इसका सही समय पर निदान नहीं होता या सही उपचार नहीं होता है, तो शरीर के मेजर ऑर्गन्स को नुकसान हो सकता है जैसे
- किडनी डैमेज (Kidney damage), जो डायलिसिस (dialysis) का कारण बन सकती है।
- आर्टरी डैमेज (Artery damage), जिससे स्ट्रोक या हार्ट अटैक का जोखिम हो सकता है।
- आई डैमेज (Eye damage), जिससे विज़न लॉस हो सकता है।
- पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile dysfunction) यानी नपुंसकता (impotence)
- नर्व डैमेज (Nerve damage), जिससे ट्रॉमेटिक इंजरी और इंफेक्शन हो सकता है।
अधिक उम्र में डायबिटीज को मैनेज करना मुश्किल हो सकता है। लेकिन, सही दवाईयों और इंसुलिन का ध्यान रख कर, नियमित रूप से हेल्थ चेक-अप और डॉक्टर की सलाह का पूरी तरह से पालन कर के एक स्वस्थ जीवन बिताया जा सकता है। इसके साथ ही हेल्दी आदतों को अपनाना भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह तो थी डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स (Subgroups of Diabetes) के बारे में जानकारी। अब जानते हैं कि डायबिटीज के प्रकारों या डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स (Subgroups of Diabetes) में से किसी भी समस्या के होने पर आप इसके लक्षणों को मैनेज कैसे कर सकते हैं और हेल्दी रह सकते हैं।
और पढ़ें: डायबिटीज में ड्रैगन फ्रूट के फायदे जानते हैं आप?
डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स के लक्षणों को कैसे करें मैनेज?
डायबिटीज के निदान के बाद डॉक्टर मरीज को सही उपचार में दवाईयों, इंसुलिन आदि की सलाह देते हैं। ताकि, उनका ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) लो हो सके। इसके अलावा इस समस्या से राहत पाने के लिए कुछ अन्य तरीके भी हैं। जानिए इनके बारे में:
- अपनी डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए अपने डॉक्टर से अवश्य बात करें और उनकी सलाह का पूरी तरह से पालन करें। नियमित जांच बेहद जरूरी है।
- सही जूते पहनें और हर रोज अपने पैरों को जांचें, ताकि किसी भी समस्या से बचने में आसानी हो।
- कोई भी हेल्थ प्रॉब्लम की जांच से पहले डॉक्टर को यह अवश्य बताएं कि आप डायबिटिक हैं।
- अपनी स्थिति को ट्रैक करने के लिए नियमित ब्लड ग्लूकोज मॉनिटर करें।
- अपनी डायट का ख्याल रखें और हेल्दी विकल्पों को ही चुनें जैसे कम सैचुरेटेड फैट लें। जबकि हेल्दी और कॉम्प्लेक्स कार्बोहायड्रेट फूड का सेवन करें जैसे फल, सब्जियां, ब्राउन राइस, ओटमील आदि।
- अगर आप स्मोकिंग करते हैं, तो उसे करना छोड़ दें।
- अगर आपका वजन अधिक है, तो उसे कम करने पर विचार करें।
- नियमित व्यायाम करें और तनाव से बचें।
- डॉक्टर की सलाह के अनुसार मेडिकेशन्स लें।
क्या आप जानते हैं कि डायबिटीज को रिवर्स कैसे कर सकते हैं? तो खेलिए यह क्विज!
और पढ़ें: टाइप 2 डायबिटीज मैनेजमेंट हो सकता है आसान, अगर आप रखेंगे इन 7 बातों का ध्यान
उम्मीद है कि डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स (Subgroups of Diabetes) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। याद रखें डायबिटीज डिजीज के सबग्रुप्स (Subgroups of Diabetes) चाहे कोई भी हों। डायबिटीज का सही उपचार न करने से आप कई गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम्स का शिकार हो सकते हैं। लेकिन, सही समय पर निदान और उपचार से आप इनसे बच सकते हैं। अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल है तो अपने डॉक्टर से इस बारे में अवश्य जानें। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।