
और पढ़ें: डायबिटीज में मसल्स बिल्डिंग एक्सरसाइस क्या फायदेमंद है?
पैंक्रियाज की सेहत को सही कैसे रखें? (How to keep Pancreas Healthy)
पैंक्रियाज की सेहत (How to keep Pancreas Healthy) को सही रखने के लिए आपका अपने खानपान या जीवनशैली में सही बदलाव बेहद जरूरी है। अगर आपको पैंक्रियाज से संबंधी कोई समस्या है, तो अपने आहार का खास ख्याल रखें। क्योंकि, कुछ खाद्य पदार्थ इस समस्या को बढ़ा सकते हैं। आइए जानें पैंक्रियाज की सेहत (How to keep Pancreas Healthy) को सही रखने और बेहतर बनाने के तरीके क्या हैं:
पैंक्रियाज की सेहत के लिए सही आहार (Right food for Pancreas Health)
पैंक्रियाज की सेहत (How to keep Pancreas Healthy) को सही बनाए रखने के लिए राइट फूड के साथ ही पर्याप्त पेय पदार्थों को लेना भी आवश्यक है। इसके साथ ही आप हायली प्रोसेस्ड फूड्स और फ्रायड फूड्स को लेने से बचें। इन चीजों को अपने आहार में शामिल करना न भूलें:
- सब्जियां (Vegetables)
- बीन्स और दालें (Beans and lentils)
- फल (Fruits)
- साबुत अनाज (Whole grains)
- अन्य प्लांट बेस्ड फूड्स जो तले हुए न हों (Other plant-based foods)
पैंक्रियाज की सेहत (How to keep Pancreas Healthy) के लिए ऐसे आहार का सेवन करना भी फायदेमंद होता है, जिनमें फैट्स कम मात्रा में हो। फल, सब्जियों, दालों, साबुत अनाज आदि में फायबर अधिक मात्रा में होता है, इसलिए यह भी लाभदायक साबित हो सकते हैं। अधिक फायबर लेने से ब्लड में गॉलस्टोन्स या फैट के हाय लेवल के होने की संभावना कम हो सकती है। यह दोनों स्थितियां एक्यूट पैंक्रियाटायटिस (Pancreatitis) का सामान्य कारण हैं। इसके साथ ही फायबर और ऊपर दिए आहार एंटी-ऑक्सीडेंट्स हैं। इन आहारों का सेवन करने से सूजन से राहत मिलती है। लीन मीट का सेवन भी अग्न्याशय के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।
सही मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स (Omega-3 fatty acids) लेने से भी ट्राइग्लिसराइड्स का लेवल सही रहता है। यह फैटी एसिड्स अखरोट और काजू, चिया सीड्स, कोल्ड वॉटर फिश और हरी सब्जियों से प्राप्त किए जा सकते हैं। अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स लेने से पैंक्रियाटिक कैंसर का जोखिम कम हो सकता है, जिन फूड्स में एंटीऑक्सीडेंट्स अधिक होते हैं, उन्हें लेना पैंक्रियाज की सेहत (How to keep Pancreas Healthy) के लिए फायदेमंद होता है।
इसलिए, एंटीऑक्सीडेंट युक्त आहार का सेवन करें जैसे अंगूर, ब्लूबेरी, रेड बेरीज, मेवे, हरी सब्जियां, साबुत अनाज, मछली, ग्रीन टी आदि। इसके साथ ही अधिक से अधिक पानी पीना भी पैंक्रियाज की सेहत (How to keep Pancreas Healthy) को बनाए रखने के लिए जरूरी है। अब जानते हैं उन खाद्य पदार्थों के बारे में जिनका सेवन पैंक्रियाज के लिए हानिकारक हो सकता है।
और पढ़ें: केटोन्यूरिया और टाइप वन डायबिटीज : क्यों है ये समस्याएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई?
पैंक्रियाज की सेहत के लिए इन खाद्य पदार्थों को करें नजरअंदाज
जहां कुछ फूड्स पैंक्रियाज की सेहत (How to keep Pancreas Healthy) के लिए लाभदायक माने जाते हैं। वहीं, कुछ चीजों का सेवन अग्नाशय के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। पैंक्रियाज की सेहत के लिए इन खाद्य पदार्थों को नजरअंदाज करना ही आपके लिए फायदेमंद होगा। जानिए इनके बारे में:
एल्कोहॉल (Alcohol)
अगर आप पैंक्रियाज की सेहत (How to keep Pancreas Healthy) को लेकर चिंतित हैं, तो ऐसे में आपको एल्कोहॉल का सेवन पूरी तरह से छोड़ना होगा। एल्कोहॉल के अधिक सेवन से न केवल हमारे पैंक्रियाज को नुकसान होता है, बल्कि इससे क्रोनिक पैंक्रियाटायटिस (Chronic Pancreatitis) का जोखिम भी बढ़ता है। यही नहीं, इसके कारण ट्राइग्लिसराइड्स का लेवल भी बढ़ता है, जो पैंक्रियाटायटिस का मेजर रिस्क फैक्टर है। अधिक एल्कोहॉल का सेवन करने से यह समस्या बढ़ती है, जिससे कई अन्य हेल्थ इशूज की संभावना भी अधिक रहती है और इनका सेवन जोखिम भरा भी हो सकता है।
और पढ़ें: डायबिटीज और माइंडफुलनेस: डायबिटीज को मैनेज करने में काम आ सकता है मेडिटेशन का यह तरीका
फ्रायड फूड्स और फाय फैट फूड्स (Fried foods and high-fat foods)
फ्रायड और हाय फैट फूड्स जैसे बर्गर और फ्रेंच फ्राइज भी पैंक्रियाज की सेहत (How to keep Pancreas Healthy) के लिए नुकसानदायक हैं। पैंक्रियाज फैट डायजेशन में मदद करता है। लेकिन, अगर आप अधिक मात्रा में फैट को ग्रहण करते हैं, तो पैंक्रियाज को उन्हें पचाने में अधिक मेहनत करनी पड़ती हैं। हायफैट फूड जिन्हें नजरअंदाज करना चाहिए, वो इस प्रकार हैं: