बदलती लाइफस्टाइल में लोगों के पास वक्त की कमी है। ऐसे में त्वचा की खूबसूरती बढ़ानी हो या फिर बालों की शाइन। इन सब के लिए बाजार में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट उपलब्ध हैं लेकिन, तमाम दावे करने वाले प्रोडक्ट्स भी फेल ही साबित होते हैं। ऐसे में केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स से बचने के लिए आजकल लोग आयुर्वेदिक और घरेलू नुस्खे भी खूब अपना रहे हैं। जानते हैं ऐसे ही 10 घरेलू नुस्खे जो हैं हेल्थ के लिए बेस्ट।
क्या हैं 10 सबसे बेस्ट घरेलू नुस्खे:
1. त्वचा के घरेलू नुस्खे
त्वचा पर निखार लाने के घरेलू नुस्खे निम्नलिखित हैं-
- चेहरे की रंगत को निखारने के लिए त्वचा पर आलू का रस लगाएं और इसे थोड़ी देर तक सूखने दें। सूखने के बाद इसे धो लें। लगातार आलू के रस का यह घरेलू नुस्खा त्वचा की रंगत में सुधार लाता है। आलू का रस त्वचा की रंगत निखारने के साथ-साथ डार्क सर्कल हटाने में भी सहायक होता है और इससे आंखों को ठंडक भी मिलती है। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने पर आंखों के काले घेरे धीरे-धीरे ठीक होते हैं।
- अगर आपकी त्वचा रूखी हो रही है आप नारियल पानी को कॉटन (रुई) की मदद से अपने चेहरे पर लगा लें। अब इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। जब आपकी त्वचा पर नारियल सूख जाये तब ताजे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने से आप फर्क आसानी से समझ पायेंगे। नारियल पानी से चेहरे पर नमी आएगी और चेहरे की ड्राइनेस दूर होगी।
- स्किन अगर आपकी डल हो चुकी है दही का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल दही में लैक्टिक एसिड (lactic acid) होता है जो एक प्राकृतिक लाइटनिंग एजेंट की तरह काम करता है। दही ड्राय और ऑयली दोनों ही त्वचा को पोषण पहुंचाने में सक्षम होता है। इसका उपयोग चहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए किया जा सकता है।
2. बाल के घरेलू नुस्खे
बालों को हेल्दी रखने के घरेलू नुस्खे निम्नलिखित हैं –
- बालों को हेल्दी बनाने के लिए हेड मसाज बेहद जरूरी है। आप नारियल तेल, ऑलिव ऑयल, सरसों के तेल या फिर आलमंड ऑयल से मसाज कर सकते हैं। सप्ताह में कम से कम दो बार बालों की मालिश आवश्यक है। इससे बालों का रूखापन दूर होता है, बालों में चमक आती है और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
- बाल को लंबा और घना बनाने के लिए प्याज का रस बालों की जड़ों में लगाएं। इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर शैंपू से बालों को धो लें। प्याज का रस सप्ताह में कम से कम एक से दो बार लगाने से बेजान बालों में शाइन आती है। आप चाहें तो प्याज के रस में एलोवेरा का जेल भी मिला सकते हैं और फिर इसे बालों के जड़ों में लगा सकते हैं।
- बालों को हेल्दी रखने के घरेलू नुस्खे में शामिल है अंडा। अंडे में मौजद प्रोटीन और फैटी एसिड बालों को मॉश्चराइज करता है। इससे बालों को जरूरी पोषण मिलता है। अंडा बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है और इससे हेयर ग्रोथ में मदद भी मिलती है। इससे बाल लंबे और घने होते हैं।
3. हाथ-पैर के घरेलू नुस्खे
हाथ-पैर की कोमलता बनाये रखने के लिए निम्नलिखित घरेलू नुस्खे को अपनायें-
- हाथ और पैरों दोनों की ही देखभाल ठीक से करनी चाहिए। हफ्ते में एक-दो बार हाथ और पैरों को स्क्रब करना चाहिए। हाथ और पैरों दोनों की ही देखभाल ठीक से करनी चाहिए। हफ्ते में एक-दो बार हाथ और पैरों को स्क्रब करना चाहिए। इन्हें मुलायम बनाए रखने के लिए दूध लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
- धूप में जाने से पहले हाथों को कॉटन के कपड़ों से कवर करना न भूलें और बाहर से आने के बाद ताजे या हल्के गर्म पानी से हाथ-पैर की सफाई करें। जिस तरह से प्रदूषण का असर चेहरे पर होता है उसी तरह प्रदूषण की वजह से हाथ-पैर की तव्चा भी खराब हो सकती है।
- घरेलू नुस्खे में शामिल है मैनीक्योर और पेडीक्योर। समय-समय पर हाथ-पैर की कोमलता बनाये रखने के लिए मैनीक्योर और पेडीक्योर करवायें। ऐसा करने से हाथ-पैर की डेड स्किन निकल जाती है, नाखून साफ हो जाते हैं और हाथ-पैर की मसाज भी हो जाती है, जो ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाता है।
ये भी पढ़ें: इन 5 ऑयल्स से करें शिशु की मसाज, मिलेंगे बेहतर रिजल्ट