यह तो हम सभी जानते हैं कि हमारे शरीर में 206 हड्डियां होती है। हड्डियों के बिना शरीर की फंक्शनिंग के बारे में हम कल्पना भी नहीं कर सकते। हड्डियां हमारे शरीर को सपोर्ट देने के साथ ही शेप में रहने में भी मदद करती हैं। हमारी हड्डियां प्रोटीन के फ्रेमवर्क से बनी होती हैं जिन्हें कोलेजन (Collagen) कहा जाता है जिसमें कैल्शियम फॉस्फेट नामक खनिज होता है, जो फ्रेमवर्क को हार्ड और मजबूत बनाता है। यह तो थी हड्डियों की बात। क्या आपने हड्डियों से जुड़ी एक समस्या जिसे पैथोलॉजिक फ्रैक्चर (Pathologic Fracture) कहा जाता है, उसके बारे में सुना है? अगर नहीं, तो जानिए क्या है पैथोलॉजिक फ्रैक्चर (Pathologic Fracture) और इसके साथ ही इसके उपचार के बारे में जानें।