एट्रियल फिब्रिलेशन एक असामान्य और तीव्र हार्ट रेट को कहा जाता है जिसके कारण स्ट्रोक्स, हार्ट फेलियर या अन्य हार्ट रिलेटेड कॉम्प्लीकेशन्स बढ़ सकती हैं। एट्रियल फिब्रिलेशन के दौरान दिल के दो अपर चैम्बर्स जिन्हें अट्रिया (Atria) कहा जाता है, असामान्य तरीके से धड़कते हैं। एट्रियल फिब्रिलेशन के लक्षणों में अक्सर हार्ट पैल्पिटेशन (Heart Palpitations), सांस लेने में तकलीफ (Shortness of Breath) और कमजोरी शामिल होती है। इस बीमारी के सही उपचार के साथ ही रोगी को अपने खान-पान का खास ख्याल रखना चाहिए। सही और पौष्टिक आहार इस समस्या में बहुत मुख्य भूमिका निभाता है। आइए जानते हैं एट्रियल फिब्रिलेशन डायट (Atrial Fibrillation Diet) के बारे में। सबसे पहले जान लेते हैं कि क्या हैं इसके लक्षण।