backup og meta

Tonsillectomy : टॉन्सिलेक्टमी क्या है?

Tonsillectomy : टॉन्सिलेक्टमी क्या है?

परिचय

टॉन्सिलेक्टमी क्या है?

हमारे मुंह के अंदर पाए जाने वाले टॉन्सिल को ही टॉन्सिलेक्टमी कहते हैं। टॉन्सिल गले में ग्रंथि के तरह पाए जाने वाले लिम्फॉयड टीश्यू का समूह होता है। जो सांस लेते समय या कुछ भी निगलते समय किटाणुओं से होने वाले इंफेक्शन से लड़ता है। अक्सर आपने सुना होगा कि गले की घाटी बढ़ गई है। इसका मतलब होता है कि टॉन्सिल का आकार बढ़ जाता है। ऐसा टॉन्सिल में संक्रमण (Infection) के कारण होता है। जिससे गले में दर्द होता है और बुखार भी हो जाता है। इसके साथ ही पीड़ित व्यक्ति को गले में सूजन के कारण अच्छा महसूस नहीं होता है। ऐसे में टॉन्सिल को ऑपरेशन के जरिए निकाल दिया जाता है।

और पढ़ें : Whipple Procedure: विप्पल प्रोसीजर क्या है? 

टॉन्सिलेक्टमी की जरूरत कब होती है?

टॉन्सिल लगातार संक्रमण के कारण  बढ़े हुए हो सकते हैं या वे स्वभाविक रूप से बड़े हो सकते हैं। टॉन्सिलेक्टोमी का उपयोग बढ़े हुए टॉन्सिल द्वारा उत्पन्न कई जटिल समस्याओं के उपचार के लिए किया जा सकता है, जैसे कि सांस लेने में कठिनाई। साेते समय सांस लेने में दिक्कत महसूस होना आदि। ऐसे में आपको टॉन्सिलेक्टमी की जरूरत पड़ सकती है।

टॉन्सिल में इंफेक्शन के कारण होने वाला दर्द दवाओं के बाद भी नहीं ठीक होता है और इससे खांसी या गले में खराश (Sore Throats) जैसी समस्या ज्यादा होती है। इसके अलावा बार-बार टॉन्सिलाइटिस हो जाता है तो सर्जरी ही विकल्प के रूप में बचता है। डॉक्टर सर्जरी कर के टॉन्सिल कॉट कर निकाल देते हैं। इस तरीके से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

और पढ़ें : Pyloromyotomy : पाइलोरोमायोटमी क्या है?

जोखिम

टॉन्सिलेक्टमी करवाने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

बच्चों में अगर बार-बार टॉन्सिल का संक्रमण हो तो उसे ठीक करने के लिए लंबे समय तक एंटी-बायोटिक का कोर्स चलाया जाता है, जिससे टॉन्सिल का संक्रमण ठीक हो जाता है। वहीं, बड़ों में इलाज की कमी से ग्लेंड्यूलर फीवर होता है। टॉन्सिल के बढ़ने के कारण गले में जलन, दर्द और खराश की समस्या होती है, जिसके लिए सर्जरी की जरूरत होती है।

और पढ़ें : Percutaneous Nephrolithotomy : परक्यूटेनियस नेफ्रोलिथॉटमी क्या है?

टॉन्सिलेक्टमी के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

हर सर्जरी के कुछ न कुछ साइड इफेक्ट्स होते हैं। ऐसे ही इस सर्जरी के भी कुछ साइड इफेक्ट्स हैं, जैसे :

  • मुंह में सूजन होना
  • सर्जरी के दौरान ब्लीडिंग होना
  • सर्जरी के बाद ब्लीडिंग होना
  • सर्जरी वाले स्थान पर संक्रमण होना
  • खून का जम जाना

इसके अलावा आपको सर्जरी के दौरान या बाद में किसी भी तरह की समस्या हो तो अपने सर्जन से बात करें। उम्मीद है इस आर्टिकल में आपको टॉन्सिलेक्टमी सर्जरी के बारे में काफी हद तक जानकारी मिल गई होगी। इसके अलावा आपको इससे संबंधित और जानकारी चाहिए तो हमसे जरूर पूछें।

हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है।

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ें : Carpal Tunnel Syndrome Surgery : कार्पल टनल सिंड्रोम सर्जरी क्या है?

प्रक्रिया

टॉन्सिलेक्टमी के लिए मुझे खुद को कैसे तैयार करना चाहिए?

सर्जरी कराने से पहले आपको अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए। डॉक्टर से मिल कर आपको अपनी दवाओं (जो आप पहले से ले रहे हो), एलर्जी और हेल्थ कंडिशन के बारे में बात करनी चाहिए। इसके साथ ही आप अपने एनेस्थेटिस्ट से भी मिलें और सर्जरी के दौरान बेहोश या सुन्न करने की प्रक्रिया प्लान करें। साथ में आप अपने डॉक्टर से जान लें कि आपको सर्जरी से पहले क्या खाना पीना चाहिए। इसके अलावा आप ये भी पूछ लें कि सर्जरी से कितने घंटे पहले से खाना पीना बंद करना है। परिवार के लोगों को भी आप डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में बता दें। ज्यादातर मामलों में सर्जरी कराने से छह घंटे पहले से कुछ भी नहीं खाना होता है। ऐसे में डॉक्टर द्वारा बताए गए तरल पदार्थ या ड्रिंक्स ही लें।

और पढ़ें : Eyelid Surgery : आइलिड सर्जरी या ब्लेफेरोप्लास्टी क्या है?

टॉन्सिलेक्टमी में होने वाली प्रक्रिया क्या है?

टॉन्सिल का ऑपरेशन जनरल एनेस्थेटिक और सर्जन करते हैं। इस सर्जरी को करने में लगभग 30 मिनट लगते हैं। सर्जन ऑपरेशन से पहले आपको बेहोश करेंगे। फिर आपके मुंह के अंदर से टॉन्सिल को काट कर अलग कर देंगे। इसके अलावा रेडियो-फ्रिक्वेंसी एनर्जी से टॉन्सिल को गलाया भी जा सकता है। इसके बाद डॉक्टर द्वारा टॉन्सिल के स्थान पर ताप (Heat) दे कर उस स्थान को सील किया जाता है। इसके बाद डॉक्टर अन्य स्थानों से होने वाली ब्लीडिंग को बंद करते हैं। इस तरह से टॉन्सिलेक्टमी की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

टॉन्सिलेक्टमी के बाद क्या होता है?

  • टॉन्सिलेक्टमी सर्जरी के बाद आप अगले दिन घर जा सकते हैं।
  • दो हफ्ते तक सुबह गले में दर्द महसूस होता है।
  • लगभग दो हफ्ते तक आपको ऑफिस, स्कूल या लोगों से नहीं मिलना चाहिए, क्योंकि बोलने में आपको गले में दर्द हो सकता है।
  • नियमित एक्सरसाइज करने से आप जल्दी से ठीक हो सकते हैं। लेकिन, कोई भी एक्सरसाइज करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर बात कर लें।

और पढ़ें : Endoscopic Sinus Surgery: एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी क्या है?

रिकवरी

टॉन्सिलेक्टमी के बाद मुझे खुद का ख्याल कैसे रखना चाहिए?

  • सर्जरी के बाद आपको अपने खान पान का खास ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में आप डॉक्टर द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें।
  • टॉन्सिलेक्टमी के बाद आप तरल चीजों का सेवन ज्यादा करें। पानी की कमी को दूर करने के लिए पानी पीते रहें
  • सर्जरी के बाद पतला भोजन लें। इसके अलावा आप खाने को ब्लेंड कर के भी ले सकते हैं, क्योंकि आप ऐसे समय में खाना चबा नहीं पाएंगे। इसलिए खाना निगलना ही बेहतर है। आइसक्रीम, पुडिंग आदि खाने से दर्द से आपको राहत मिलेगी।
  • सर्जरी के बाद लगभग दो हफ्ते तक आराम करें। बाइक चलाना या दौड़ने जैसे काम बिल्कुल भी न करें।

उम्मीद है आपको टॉन्सिलेक्टमी सर्जरी के बारे में जरूरी जानकारी मिल गई होंगी। इस आर्टिकल में हमने आपको इस सर्जरी से जुड़ी जरूरी जानकारियां देने की कोशिश की हैं। आशा करते हैं कि ये जानकारियां आपके काम आएंगी। हम आपको और भी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो आप अपने सर्जन से जरूर पूछ लें।

हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Accessed 30 Dec, 2019

Lichen planus. http://www.healthline.com/health/lichen-planus#Complications7. Accessed on July 24, 2016.

Tonsillitis – Treatment http://www.nhs.uk/Conditions/Tonsillitis/Pages/Treatment.aspx. Accessed on July 6, 2016.

Tonsillectomy http://www.healthline.com/health/tonsillectomy. Accessed on July 6, 2016.

Tonsillectomy https://www.mayoclinic.org/tests-procedures/tonsillectomy/about/pac-20395141. Accessed on October 16, 2019.

Tonsillectomy https://www.healthline.com/health/tonsillectomy Accessed on December 13, 2019.

Current Version

04/06/2020

Shayali Rekha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar

Updated by: Surender aggarwal


संबंधित पोस्ट

Cholesteatoma surgery : कोलेस्टेटोमा सर्जरी क्या है?

Lumbar Discectomy Surgery: लम्बर डिस्केक्टॉमी सर्जरी क्या है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


Shayali Rekha द्वारा लिखित · अपडेटेड 04/06/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement