फंक्शन
मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल (Meganeuron OD Plus Capsule) कैसे काम करती है?
मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल (Meganeuron OD Plus Capsule) एक प्रिस्क्रिप्शन दवा है जिसमें कई दवाओं का एक संयोजन होता है। इस कैप्सूल का उपयोग शरीर में विटामिन और मिनरल की कमी के उपचार में किया जाता है। इस कैप्सूल में मेथिलकोबालामिन / मेकोबालामिन (Methylcobalamin/Mecobalamin) + विटामिन B6 (Pyridoxine) + बेन्फोटामीन (Benfotiamine) + अल्फा लिपोइक एसिड (Alpha Lipoic Acid) + फोलिक एसिड (Folic Acid) + बायोटिन (Biotin) जैसे साल्ट्स शामिल हैं। ये शरीर के महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की भरपाई करने में मददगार होते हैं। इस दवा का उपयोग पर्निशियस एनीमिया (Pernicious anemia), पेरिफेरल न्यूराइटिस (peripheral neuritis) विशेष रूप से डायबिटिक और एल्कोहॉलिक पॉलीन्यूराइटिस (alcoholic polyneuritis), ट्राइजेमिनल न्यूराइटिस (trigeminal neuritis), विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की कमी, एनोरेक्सिया (anorexia), रेडिएशन सिकनेस, सीलिएक और इडियोपैथिक सहित कई अन्य बीमारियों में किया जाता है।
डोसेज
मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल (Meganeuron OD Plus Capsule) की सामान्य खुराक क्या है?
दवा की डोज डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है कि रोगी को कितने दिनों तक और कितनी बार दवा लेनी है। सभी स्वास्थ्य स्थितियों के लिए दवा की खुराक अलग-अलग होती है। कैप्सूल की डोज बीमारी, रोगी की उम्र और मेडिकल कंडीशन के अनुसार अलग-अलग होती है। एल्कोहॉलिक न्यूरोपैथी और डायबिटिक न्यूरोपैथी में एडल्ट को 100 एमजी दिन में चार बार लेने की सलाह दी जाती है।
मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल (Meganeuron OD Plus Capsule) की खुराक मिस हो जाए तो क्या करें?
मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल की खुराक अगर गलती से छूट जाए या उसका समय मिस हो जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आए, वैसे ही आपको कैप्सूल का सेवन कर लेना चाहिए। लेकिन, अगर आपके अगली डोज का टाइम हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी हेल्थ को नुकसान हो सकता है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
अगर गलती से आपने इस कैप्सूल का ओवर डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। ओवरडोज की स्थिति में मेडिकल इमरजेंसी की जरुरत पड़ सकती है।
उपयोग
मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल (Meganeuron OD Plus Capsule) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- कैप्सूल का सेवन अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार पानी के साथ करें।
- कैप्सूल को भोजन के साथ या बिना भोजन के भी लिया जा सकता है।
- यदि आपको लगता है कि कैप्सूल का प्रभाव बहुत कम या बहुत ज्यादा है, तो डोज को स्वयं न बदलें। कैप्सूल को लेते समय ध्यान रखिए कि डोज न कम और न ही ज्यादा हो।
- कैप्सूल से अधिकतम लाभ पाने के लिए इसे एक ही निर्धारित समय पर लें।
- कैप्सूल को तोड़े या कुचले नहीं, इसे सीधा पानी के साथ निगल लें।
साइड इफेक्ट्स
मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल (Meganeuron OD Plus Capsule) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
किसी भी दवा के अवांछित प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। कुछ साइड इफेक्ट्स मामूली हो सकते हैं जिन्हें अनदेखा किया जा सकता है। दुष्प्रभाव, दवा की खुराक और व्यक्ति की स्थिति पर निर्भर करते हैं। निम्नलिखित उन संभावित दुष्प्रभावों की सूची है जो मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल में मौजूद सामग्रियों से हो सकते हैं। यह व्यापक सूची नहीं है। ये दुष्प्रभाव संभव हैं, लेकिन हमेशा नहीं होते हैं। कुछ दुष्प्रभाव दुर्लभ, लेकिन गंभीर हो सकते हैं। यदि आपको नीचे बताए गए कोई भी साइड इफेक्ट दिखें और यदि ये खत्म न हो तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
- मतली
- स्लीप पैटर्न में बदलाव
- सिर चकराना
- ध्यान केंद्रित करने में परेशानी
- मुंह में कड़वा स्वाद
- उलझन
- दस्त
- उल्टी
- पेट फूलना
- चिड़चिड़ापन
- त्वचा पर लाल चकत्ते आदि।
ऊपर बताए गए दुष्प्रभाव कोई निश्चित लिस्ट नहीं हैं। हो सकता है आपको इनके अलावा भी कुछ लक्षण दिख सकते हैं। दवा के इस्तेमाल के दौरान कोई भी असामान्य लक्षण शरीर में दिखाई दे, तो डॉक्टर को इस बारे में सूचित करें।
सावधानी और चेतावनी
मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें, यदि आपको:
- इस कैप्सूल में मौजूद मेथिलकोबालामिन / मेकोबालामिन, बेन्फोटामीन, अल्फा लिपोइक एसिड, फोलिक एसिड और बायोटिन (Biotin) से एलर्जी है। आपको किसी अन्य खाद्य पदार्थ या अन्य एलर्जी है तो, डॉक्टर से साझा करना न भूलें। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।
- इस कैप्सूल का सेवन करने से पहले, डॉक्टर को अपनी सभी वर्तमान दवाओं, हर्बल प्रोडक्ट्स, हर्बल सप्लीमेंट और पहले से मौजूद बीमारियों के बारे में जरूर बताएं।
- अगर आप प्रेग्नेंट हैं या प्रेग्नेंसी प्लानिंग कर रही है तो डॉक्टर को इस विषय में सूचित करें।
- हाल-फिलहाल में अगर कोई सर्जरी होनी है तो इसके बारे में डॉक्टर को जानकारी प्रदान करें।
- कुछ स्वास्थ्य परिस्थितियां आपको दवा के साइड इफेक्ट्स के प्रति ज्यादा संवेदनशील बना सकती हैं। इसलिए, अपने डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार ही दवा का सेवन करें।
- यदि दवा के सेवन के कुछ दिनों बाद भी आपकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है या यदि सेहत और बिगड़ती है तो अपने डॉक्टर को बताएं।
- लिवर या किडनी डिजीज से ग्रस्त लोगों में इस कैप्सूल के सेवन के दौरान ज्यादा सावधानी की जरूरत पद सकती है।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल को लेना सुरक्षित है?
गर्भावस्था के दौरान मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल के उपयोग की जानकारी उपलब्ध नहीं है। कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। स्तनपान के दौरान मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल का प्रयोग सुरक्षित है। मानव अध्ययन से पता चलता है कि दवा ब्रेस्टमिल्क में नहीं जाती है और बच्चे के लिए हानिकारक नहीं है। फिर भी इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें।
और पढ़ें : Saridon: सेरिडॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल (Meganeuron OD Plus Capsule) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
सभी दवाएं हर व्यक्ति से अलग-अलग इंटरैक्ट करती हैं। किसी भी दवा को शुरू करने से पहले आपको अपने डॉक्टर के साथ सभी संभावित इंटरैक्शन की जांच करनी चाहिए। यह टैबलेट नीचे लिखी इन दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकती है। जैसे-
- क्लोरैम्फेनिकोल (Chloramphenicol)
- एंटीबायोटिक्स (Antibiotics)
- क्लोजापिन (Clozapine)
- एमिनो सैलिसिलिक एसिड (Aminosalicylic acid)
- कोल्चिसीन (Colchicine)
- बार्बिटुरेट्स (Barbiturates)
- कार्बामाजेपीन (Carbamazepine)
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल का इस्तेमाल किया जा सकता है?
एल्कोहॉल के साथ मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम हानिकारक हो सकते हैं। इसलिए, टैबलेट को किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ उपयोग किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
[mc4wp_form id=’183492″]
स्टोरेज
मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल को कैसे स्टोर करें?
मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल को कमरे के सामान्य तापमान में ही रखें, कोशिश करें कि उसे डायरेक्ट सन लाइट और नमी वाली जगहों पर ना रखें। सेफ्टी के लिए इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। कैप्सूल के एक्सपायर होने के पहले ही इसका सेवन कर लें। डेट एक्सपायर हो जाने पर उसे कैसे डिस्पोज करना है इस बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
और पढ़ेंः Acetaminophen : एसिटामिनोफेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
किस रूप में उपलब्ध है?
यह दवा कैप्सूल के रूप में उपलब्ध है।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
[embed-health-tool-bmi]