उपरोक्त लक्षण नजर आते ही इबैस्टिन का सेवन बंद कर दें और तत्काल अपने डॉक्टर से सलाह लें। हालांकि उपरोक्त दुष्प्रभाव के अलावा भी इबैस्टिन के अन्य साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से इसकी अधिक जानकारी के संबंध में परामर्श ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या आपको भी है भूख न लगने की परेशानी ?
इबैस्टिन (Ebastine) के साथ कौन सी दवाइयां रिएक्शन कर सकती हैं?
इबैस्टिन को CYP34A द्वारा मेटाबोलाइज्ड किया जाता है। ऐसे में अन्य दवाइयों से इसके रिएक्शन होने की संभावना रहती है। जो दवाइयां समान एंजायम सिस्टम के जरिए मेटाबोलाइज्ड की जाती हैं, उनके साथ इबैस्टिन का सेवन करना नुकसानदायक हो सकता है। इन दवाइयों के साथ एबस्टाइन का सेवन करने से दवा का कार्य करने के तरीका बदल सकता है या गंभीर साइड इफेक्ट्स का खतरा बढ़ सकता है।
निम्नलिखित दवाइयां इबैस्टिन के साथ रिएक्शन कर सकती हैं:
- केटोकोनेजोल (ketoconazole)
- एरोथ्रोमायसिन (erythromycin)
- कारेबेस्टाइन (carebastine)
- एंटीडिप्रेशन की दवाइयां
- दर्द नाशक दवाइयां
- एंटी एंजाइटी दवाइयां
- ट्रेनक्विलाइजर्स (Tranquilizers)
उपरोक्त दवाइयों के अलावा भी कुछ ऐसी दवाइयां हो सकती हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। अन्य दवाइयों के साथ इसके रिएक्शन की अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें।
यह भी पढ़ें: नवजात शिशु में दिखाई दें ये संकेत तो हो सकता है पीलिया
क्या एल्कोहॉल के साथ इबैस्टिन (Ebastine) का इस्तेमाल सुरक्षित है?
एल्कोहॉल के साथ इबैस्टिन का सेवन असुरक्षित है। इबैस्टिन का एल्कोहॉल के साथ सेवन करने से आपको अतिरिक्त रूप से चक्कर आ सकते हैं या आपको उनींदापन हो सकता है। इस स्थिति में ऐसा कोई कार्य ना करें, जिसमें मानसिक ध्यान लगाने की आवश्यकता हो। जब तक आप स्वस्थ महसूस ना करने लगें तब तक ऐसे किसी कार्य को करने से बचें। यदि आपको फिर भी ड्राइव या किसी भी प्रकार का मेंटल फोकस वाला कार्य करना पड़ता है तो ऐसे कार्यों को सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए।
इबैस्टिन (Ebastine) का हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है?
इबैस्टिन आपकी मौजूदा हेल्थ कंडिशन को प्रभावित कर सकती है या दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है। इससे साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए बेहतर होगा कि आप अपनी मौजूदा हेल्थ की जानकारी अपने डॉक्टर से जरूर साझा करें।
इबैस्टिन (Ebastine) का सामान्य डोज क्या है?
- डॉक्टर की सलाह पर प्रतिदिन 10-20 mg दिन में एक बार।
- भोजन के साथ या खाली पेट दिन में इबैस्टिन का एक बार सेवन किया जा सकता है।
- बुजुर्गों के लिए डोज में बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है या फिर जिन लोगों को गुर्दों से संबंधि समस्या है, उन्हें भी समान डोज दिया जा सकता है।
- जिन लोगों को लिवर की समस्या है, उन्हें प्रतिदिन मैक्सिम 10mg डोज दिया जा सकता है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
इबैस्टिन (Ebastine) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
इबैस्टिन का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को न खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना खाएं।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या इलाज मुहैया नहीं कराता है।
और पढ़ें:-
अस्थमा और हार्ट पेशेंट के लिए जरूरी है पूरे साल फेस मास्क का इस्तेमाल
ब्रेन स्ट्रोक के कारण कितने फीसदी तक डैमेज होता है नर्वस सिस्टम ?
ब्रेन स्ट्रोक का कारण बन सकते हैं ये फूड्स
साइलेंट स्ट्रोक और मिनी स्ट्रोक के बीच क्या अंतर है?