क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
फॉर्मोटेरोल का इस्तेमाल लॉन्ग टर्म ट्रीटमेंट के तौर पर अस्थमा के कारण होने वाली समस्याओं जैसे कि सांसों में घरघराहट, सांस फूलना आदि के लिए किया जाता है। यह समयाएं फेफड़ों से जुड़े रोगों (सीओपीडी) के कारण भी हो सकती हैं जिसमें क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और इम्फीसेमा शामिल हैं।
इसके अलावा पांच साल या उससे ज्यादा उम्र के बच्चों और बड़ों में एक्सरसाइज के दौरान होने वाली सांस की समस्या और अस्थमा के इलाज में फॉर्मोटेरोल इन्हेलेशन पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है।
ये भी पढ़ें : अस्थमा के लिए ज़िम्मेदार हो सकती हैं ये चीजें
सभी दवाओं को सुरक्षित स्थान पर रखें। सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले आपको ये सारी बाते पता होनी चाहिए:
आप डॉक्टर को यह भी बताएं अगर आपको ये सारी समस्याएं है;
अगर आपको पहले से ही अस्थमा की समस्या है तो फॉर्मोटेरोल इन्हेलेशन पाउडर का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे स्थिति और अधिक खराब हो सकती है। अगर आपको खराब स्थिति में पहुंचे अस्थमा के निम्नलिखित लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अपने डॉक्टर को कॉल करें:
महिलाओं में प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान फॉर्मोटेरोल के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। इस बारे अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। हालांकि यूएस फूड एंड एडमिनिस्ट्रेशन ने प्रेग्नेंसी के दौरान, इसके इस्तेमाल को लेकर इसे खतरे की ‘C’ श्रेणी में रखा है। एफडीए प्रेग्नेंसी खतरे की सूची इस प्रकार है;
ये भी पढ़ें : अस्थमा क्या है? जानें इसके कारण , लक्षण और इलाज
कुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं;
सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। कुछ साइड इफेक्ट्स यहां पर नहीं बताए गए हैं। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है यो इस बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें- पेट की एसिडिटी को कम करने वाली इस दवा से हो सकता है कैंसर
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो फॉर्मोटेरोल उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इस चीज को रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
निम्नलिखित प्रोडक्ट इस दवा के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं:
सोटालोल
एडवेर डिसक्स
एल्ब्यूटेरोल
कॉम्बीवेंट
फॉर्मोटेरोल भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिससे ड्रग का एक्शन प्रभावित हो सकता है या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस ड्रग को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट से इस बारे में बात करें।
फॉर्मोटेरोल आपके स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार इंटरैक्ट कर सकती है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति और अधिक खराब हो सकती है या फिर दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए बेहतर है कि मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं।
ये स्वास्थ्य स्थितियां इस प्रकार हैं;
यह भी पढ़ें- कार्डियो एक्सरसाइज से रखें अपने हार्ट को हेल्दी, और भी हैं कई फायदे
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
फॉर्मोटेरोल निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध है:
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में आप इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं।
ओवरडोज के निम्नलिखित लक्षण होते हैं;
अगर आप फॉर्मोटेरोल की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Formoterol Accessed on 13/11/2016
Formoterol Accessed on 13/11/2016
Formoterol Fumarate Capsule, With Inhalation Device Accessed on 09/12/2019
Budesonide-Formoterol HFA Aerosol Inhaler Accessed on 09/12/2019
Budesonide-Formoterol, Inhalation Powder, Pressurized Accessed on 09/12/2019
What Is Budesonide-Formoterol? Accessed on 09/12/2019
Formoterol (Inhalation Route) Accessed on 09/12/2019